मंत्री पद नहीं मिलने पर हरदीप सिंह ने की थी कांग्रेस से बगावत, अब BJP में बदले सुर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh695708

मंत्री पद नहीं मिलने पर हरदीप सिंह ने की थी कांग्रेस से बगावत, अब BJP में बदले सुर

हरदीप सिंह ने यह भी दावा किया कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में सुनवाई ना होने से सिर्फ 22 विधायक ही नाराज नहीं थे. उन्होंने कहा कि यदि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट में जाती तो सही तस्वीर सामने आ जाती.

हरदीप सिंह डांग.

मंदसौर: कमलनाथ सरकार में मंत्री पद ना मिल पाने से नाराज होकर कांग्रेस से बगावत करने वाले हरदीप सिंह डांग के सुर BJP में शामिल होने के बाद बदल गए हैं. सुवासरा से कांग्रेस विधायक रहे हरदीप सिंह डांग अब कह रहे हैं कि उन्हें मंत्री पद की चाहत नहीं है.

हरदीप सिंह ने यह भी दावा किया कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में सुनवाई ना होने से सिर्फ 22 विधायक ही नाराज नहीं थे. उन्होंने कहा कि यदि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट में जाती तो सही तस्वीर सामने आ जाती. हरदीप सिंह डांग ने कहा कि कमलनाथ सरकार में सुनवाई ना होने की पीड़ा उन्होंने दिग्विजय सिंह को भी बताई थी.

MP: इस जिले में दुकानों में प्रवेश से पहले उतारना होगा मास्क, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

हरदीप सिंह डांग ने कहा, ''जब मैं अपनी पीड़ा बताने सिंधिया के पास गया तो पता चला कि बिचारे वह मुझसे भी ज्यादा दुखी हैं. अपने विधायकों के साथ कमलनाथ की दूरी थी. यह जो गैप था मैं नहीं मानता 22 विधायकों से ही था. और भी कई विधायक हैं जिनकी चर्चा कमलनाथ से नहीं हो पाती थी. उसी समय फ्लोर टेस्ट होता तो पता चल जाता.''

हरदीप सिंह डांग ने कहा, ''मुझे मंत्री पद की चाहत नहीं है. बस इलाके के एकमात्र विधायक को यदि मंत्री पद मिल जाता तो बेहतर विकास होता. मैं जानता हूं कि सभी का मंत्री बनना संभव नही है. भाजपा में भी अभी ऐसी कोई चाहत नहीं है, जो भी निर्णय होगा वह मंजूर होगा.''

WATCH LIVE TV

Trending news