Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2059589
photoDetails1mpcg

Skin Care Tips: आखों के डार्क सर्कल के ये देसी उपाय, 20 दिन में दिलाएंगे आराम

Rose Water Multani: आंखों के नीचे डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए लोग कई तरह की क्रीम पाउडर लगाते हैं. कुछ ऐसे देसी उपाय (Skin Care Tips) होते हैं जिसके प्रयोग से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है.

Disclaimer

1/9
Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप इसके लिए डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.

अन्य उपाय

2/9
अन्य उपाय

अगर आपके चेहरे पर कहीं भी दाग धब्बा है तो इन देसी उपायों को अपना सकते हैं. इससे दाग धब्बे भी खत्म होंगे.

आलू का रस

3/9
आलू का रस

आलू का रस निकालकर रूई में लगा लें और इसे डार्क सर्कल वाली जगह पर रखें, ऐसा रोजाना करने पर सर्कल खत्म हो जाता है.

कच्चा दूध

4/9
कच्चा दूध

डार्क सर्कल खत्म करने के लिए कच्चे दूध में रूई डुबोकर डार्क सर्कल वाली जगह पर रखा रहने दें. 5 मिनट बाद धुल लें. ऐसा करने से सर्कल खत्म हो जाएंगे

नींबू टमाटर

5/9
नींबू टमाटर

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल बना है तो आप टमाटर के जूस में एक चिम्मच नींबू का रस मिला लें. और आंखों के नीचे लगाएं.

एलोवेरा नारियल

6/9
एलोवेरा नारियल

एलोवेरा का जूस और नारियल का रस मिलाकर इसे डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाएं. ऐसा करने से डार्क सर्कल खत्म हो जाता है.

मुल्तानी मिट्टी

7/9
मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर आप डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाएं. ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल खत्म होने के चांस बढ़ जाएंगे.

गुलाब जल

8/9
गुलाब जल

आप गुलाब जल को रूई में भिगा लें इसके बाद 10- 15 मिनट तक डार्क सर्कल वाली जगह पर रखें, 3-4 महीने ऐसा करने पर आपके डार्क सर्कल खत्म हो जाएंगे.

Chehre Ke ke Upay

9/9
Chehre Ke ke Upay

Chehre Ke ke Upay: आंखों के नीचे डार्क सर्कल के लिए क्रीम पाउडर का प्रयोग (Skin Care Tips) करते हैं, लेकिन देसी उपाय के प्रयोग से चेहरे की समस्याओं का इलाज किया जा सकता है.