भारी बारिश के चलते डैम का लेवल 1429 फुट हो गया था. ऐसे में 10.50 बजे डैम के 7 गेट 2-2 फुट तक खोलने का फैसला किया गया.
Trending Photos
बैतूल/इरशाद हिंदुस्तानीः एमपी के कई इलाकों में बारिश ना होने से सूख के हालात हैं, वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो रही है. ऐसे ही बैतूल, छिंदवाड़ा जिले में रिकॉर्ड बारिश हो रही है. इसी का नतीजा है कि सतपुड़ा डैम में काफी ज्यादा पानी इकट्ठा हो गया है. ऐसे में एहतियातन डैम के 7 गेट खोले गए हैं. इन गेट को 2-2 खोला गया है, जिनसे 11725 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है.
बाढ़ का खतरा
डैम से इतनी बड़ी तादाद में पानी छोड़े जाने से तवा नदी में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. स्थिति ये है कि चोपना की ओर नांदिया घाट से होकर जाने वाले मार्ग रपटे पर जलस्तर बढ़ने से वह बंद हो गया है. वहीं सारणी की ओर से कई गांवों का सड़क से संपर्क टूट गया है. बता दें कि बैतूल में बीते 24 घंटे में 29 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिसके बाद यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 212 मिमी पहुंच गया है. बुधवार सुबह 7.40 बजे डैम के 5 गेट एक-एक तक खोलने का फैसला किया गया.
हालांकि भारी बारिश के चलते डैम का लेवल 1429 फुट हो गया था. ऐसे में 10.50 बजे डैम के 7 गेट 2-2 फुट तक खोलने का फैसला किया गया.