जांजगीर-चांपा जिले में बारिश की वजह से हालात बेकाबू हो चुके हैं. अतिवृष्टि की वजह से नेशनल हाईवे 49 पर गंजी नाला उफान पर है जिसके कारण दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं. जांजगीर के करीब हाथीटिकरा, परसदा, बानारी के सबरिया आदिवासियों के घर डूब चुके हैं और सारा समान बह गया है.
Trending Photos
प्रकाश शर्मा/जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश तबाही का रूप ले रही है. जिले में नदी-नाले उफान पर हैं और इससे सबसे गरीब तबका प्रभावित हो रहा है. आदिवासी सबरिया लोगों के 100 से ज्यादा घर डूब चुके हैं. जिले में पिछले 48 घंटों से बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश जारी है.
आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में बारिश की वजह से हालात बेकाबू हो चुके हैं. अतिवृष्टि की वजह से नेशनल हाईवे 49 पर गंजी नाला उफान पर है जिसके कारण दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं. जांजगीर के करीब हाथीटिकरा, परसदा, बानारी के सबरिया आदिवासियों के घर डूब चुके हैं और सारा समान बह गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजीटिव छात्र का साल ना हो खराब, कलेक्टर ने कोविड सेंटर को ही बनावाया परीक्षा केंद्र
प्रशासन और समाज सेवी संस्थाएं पीड़ित सबरिया आदिवासी परिवारों को राहत शिविरों में पहुंचाने और उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करने में जुट गए हैं. इसके बावजूद ज्यादातर परिवारों का अब भी पता नहीं चल पाया है. प्रशानिक अधिकारी मोटर बोट और नाव के माध्यम से पीड़ितों को राहत देने का कार्य कर रहे हैं.
बता दें कि भारी बारिश के कारण जिले में फसल चौपट हो गई है. कई मवेशी लापता हैं और जिले भर में आवागमन बाधित है, साथ ही विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है.
Watch LIVE TV-