अब इस रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी इसका मसौदा मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) को सौंपेगा. जिसके बाद MHRD संबंधित राज्य की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का शैक्षणिक सत्र घोषित करेगा.
Trending Photos
रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से इस बार नया शैक्षणिक सत्र जुलाई के बजाय सितंबर में शुरू हो सकता है. इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है. यूजीसी की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है. रविवार को UGC की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक यूजीसी की उच्च स्तरीय कमिटी ने शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दिया है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी इसका मसौदा मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) को सौंपेगा. जिसके बाद MHRD संबंधित राज्य की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का शैक्षणिक सत्र घोषित करेगा.
CG: क्वॉरंटीन के दौरान घर से भागा युवक, कटघोरा से था कनेक्शन, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
अगर एमएचआरडी यूजीसी के इस मसौदे को मानता है तो इस बार राज्य के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का शैक्षणिक सत्र 2 महीने देरी से शुरू होगा. यूजीसी की तरफ से गठित की गई इस उच्च स्तरीय कमिटी में देशभर के विभिन्न यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों को शामिल किया गया था. साथ ही संबंधित राज्य के शिक्षा विभाग और प्रोफेसर्स से भी इस बारे में विचार-विमर्श किया गया था.
MP: कोरोना के मरीजों के लिए शिवराज सरकार लेकर आई है हैप्पीनेस फार्मूला
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से राज्य के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद हैं. जिस वजह से 2020 सत्र की परीक्षाएं भी नहीं आयोजित की जा सकी हैं. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराने पर विचार किया जा रहा है. पिछले दिनों राज्य सरकार ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से इस बारे में रिपोर्ट भी मांगी था.