होली के रंग में कोरोना ने डाला भंग, इस बार घर पर ही मनाना होगा त्योहार, मेलों का आयोजन रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh870637

होली के रंग में कोरोना ने डाला भंग, इस बार घर पर ही मनाना होगा त्योहार, मेलों का आयोजन रद्द

सीएम ने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. ऐसे में प्रदेश में किसी भी आयोजन में अधिकतम लोगों की संख्या 20 होगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (File Photo)

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को भोपाल में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस बार सबको होली अपने घर पर ही मनानी होगी. होली पर कोई चल समारोह या कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. इसके लिए ''मेरी होली मेरे घर'' स्लोगन सरकार ने दिया है.

इन कामों के लिए Aadhaar Card की अनिवार्यता खत्म, नोटिफिकेशन जारी, देखें यहां

सीएम ने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. ऐसे में प्रदेश में किसी भी आयोजन में अधिकतम लोगों की संख्या 20 होगी. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं इसलिए महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता रखी जाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अफसरों को भी मास्क लगाए रहने के लिए कहा. 

दिग्विजय के भाई लक्ष्मण का ट्वीट- ''महाराष्ट्र में पिछड़ी अघाड़ी सरकार, समर्थन वापस ले कांग्रेस''

उन्होंने ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर "मेरा मास्क मेरी सुरक्षा" स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें. इसको लेकर जन जागरण अभियान भी चलाएं. रोज सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे खुद मास्क लगाकर लोगों को भी मास्क लगाने की समझाइश दें. उन लोगों को रोकें-टोकें जिन्होंने मास्क नहीं लगाए. इसमें धर्मगुरु भी सहयोग करें. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे.

बुंदेलखंड की तकदीर बदलने साथ आए MP और UP, पीएम की मौजूदगी में हुआ ऐतिहासिक समझौता

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य माेहम्मद सुलेमान ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य में इंदौर से 27% और भोपाल से 25% कोरोना के सामने आ रहे हैं. यह चिंताजनक है और दोनों शहरों में ज्यादा सतर्क रहने और एहतियात बरतने की जरूरत है. ग्वालियर में लगे व्यापार मेले को बंद कराने का फैसला बैठक में लिया गया. इसके अलावा होली के मौके पर विदिशा और अशोकनगर में भी इस बार मेले नहीं लगेंगे. बैठक में बताया गया कि रतलाम में राजस्थान और गुजरात सीमा पर चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं. मास्क वितरण का अभियान फिर से शुरू होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news