दर्द से कराह रही महिला को पति कोतवाली परिसर में लेकर गया. जहां कोतवाली थाने में तैनात प्रधान आरक्षक मनोज सिंह ठाकुर 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाई. इसके जरिए गर्भवती महिला का जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
Trending Photos
पीतांबर जोशी/होशंगाबाद: पुलिस को लेकर लोगों के मन में नकारात्मक सोच को एक आरक्षक ने गलत साबित कर दिया है. इनकी मदद से एक गर्भवती महिला की न केवल जान बची बल्कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
दरअसल, होशंगाबाद के कोतवाली थाने के सामने से एक गरीब परिवार भुसावल से पैदल ही होशंगाबाद से होते हुए अशोकनगर जा रहा था. परिवार में एक गर्भवती महिला भी थी. गर्भवती महिला को दर्द होने पर होशंगाबाद जिला चिकित्सालय पैदल ही लेकर जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसे तेज दर्द शुरू हो गया. महिला का पति उसे कोतवाली परिसर में लेकर गया. जहां कोतवाली थाने में तैनात प्रधान आरक्षक मनोज सिंह ठाकुर 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाई. इसके जरिए गर्भवती महिला का जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
मध्य प्रदेश में छिड़ेगा 'किल कोरोना अभियान', जिलों के अफसर उतरेंगे मैदान में
जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला के पति चैनसिंह ने पुलिसकर्मी मनोज का आभार जताया.