Advertisement

गर्भवती महिला

alt
Jan 10,2024, 15:18 PM IST
alt
Aug 27,2023, 20:23 PM IST
alt
Jul 27,2023, 14:09 PM IST
alt
बड़वानी के ग्राम छोटी सिरवेल के कांजिया फलिया निवासी गर्भवती महिला सन्ताबाई खरते की देर रात मौत हो गई. महिला गर्भवती थी, जिसे दर्द होने पर चाचरिया के शासकीय अस्पताल लाया गया लेकिन कांजिया फलिया से चाचरिया तक जर्जर मार्ग होने के कारण एम्बुलेंस न जा पाने के चलते महिला को करीब 3 किमी खाट पर लेटा कर चाचरिया लाया गया. जहां से उसे सिविल अस्पताल सेंधवा रेफर कर दिया था, लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. बता दें कि कांजिया फलिया खरगोन जिले की भगवानपुरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुलवानिया से लगा हुआ होकर बड़वानी जिले से सटा हुआ है, लेकिन मार्ग इतना जर्जर है के यहां वाहन लाना ले जाना संभव नहीं.
Jun 9,2022, 14:38 PM IST
View More

Trending news