IIM CAT Exam: देशभर में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा, देना होगा शपथ पत्र, जानें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh793196

IIM CAT Exam: देशभर में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा, देना होगा शपथ पत्र, जानें पूरा शेड्यूल

IIM में प्रवेश के लिए कैट का आयोजन इंदौर शहर में भी होगा.  इस परीक्षा के लिए टीसीएस के आइओएन डिजिटल लैब को परीक्षा का केंद्र बनाया जाएगा. 

फाइल फोटो

इंदौर: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर समेत देश के अन्य आईआईएम में एडमिशन के लिए 29 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित होगी. पहला सत्र सुबह 8.30 से 10.30 बजे, दूसरा सत्र दोपहर 12.30 बजे से 2.30 तक और तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक होगा. इसकी परीक्षा देशभर के 159 शहरों में आयोजित की जाएगी. इसमें करीब 2.28 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

हमारे यहां शादी हैं, प्लीज-प्लीज!! मत आना, MLA के यहां शादी में आया 'covid ट्विस्ट

कोरोना की गाडलाइंस का पालन आवश्यक
1. यह परीक्षा भारत सरकार की कोरोना सुरक्षा गाइडलाइंस के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
2. इसमें शारीरिक दूरी का पालन होगा और मास्क अनिवार्य रहेगा.
3. कोरोना महामारी के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 430 रहेगी.
4. कुछ शहरों में लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू में विद्यार्थियों को यात्रा करने के लिए एडमिट कार्ड को अनुमति देने का निवेदन किया गया है.
5. विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में सैनेटाइजर की 50 एमएल की बोतल और पारदर्शी पानी की बोतल ला सकेंगे.
6. आईआईएम ने परीक्षा को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी से कैट परीक्षा का संचालन सुचारू कराने का अनुरोध किया है.
7. विद्यार्थियों को एक शपथ पत्र भी देना होगा कि उन्हें सर्दी, खांसी या बुखार तो नहीं है.
8. इस बार केंद्र की तरफ से लिखने के लिए पैन नहीं दिया जाएगा. विद्यार्थियों को पैन भी साथ में ले जाने होंगे.

आदिवासियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर सख्त हुए सीएम शिवराज, कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

इंदौर के पांच हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
IIM में प्रवेश के लिए कैट का आयोजन इंदौर शहर में भी होगा.  इस परीक्षा के लिए टीसीएस के आइओएन डिजिटल लैब को परीक्षा का केंद्र बनाया जाएगा. इंदौर से परीक्षा में करीब पांच हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर संकेतक लगाए जाएंगे. इसी के अनुसार विद्यार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा कक्ष में अपने स्थान तक पहुंचना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news