सीहोर: बारिश के कारण ऊपर तक भरा था कुआं, डूबने से तीन बच्चियों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh714189

सीहोर: बारिश के कारण ऊपर तक भरा था कुआं, डूबने से तीन बच्चियों की मौत

एडीएम विनोद चतुर्वेदी के मुताबिक पानी ऊपर तक भरने के कारण हो सकता है तीनों बच्चियों को पता न चला हो ​और वे कुएं में गिर गई हों. हालांकि, बच्चियों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी.

सीहोर में कुएं में डूबने से तीन बच्चियों की मौत.

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सोहनखेड़ा गांव में ​रविवार को 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है. घर से 100 फीट की दूरी पर स्थित बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से यह हादसा हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों बच्चियों के शवों को कुएं से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान लक्ष्मी, राधिका और रानिका के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

किसान की मौत मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों के साथ धरने पर बैठे शिवराज के मंत्री

सीहोर जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता दी जा रही है. एएसपी समीर यादव ने बताया कि सोहनखेड़ा में सूचना मिली थी कि आत्माराम और माधव सिंह दो भाई रहते हैं. ये दोनों गांव से बाहर खेत पर घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं. घर के पीछे इनका निजी कुआं बना हुआ है, जो बिना मुंडेर का है. बरसात की वजह से कुएं में ऊपर तक पानी भरा हुआ है.

गार्ड के सीने में कट्टा रख ATM में डायनामाइट से ब्लास्ट, 22 लाख लूट कर फरार 

एडीएम विनोद चतुर्वेदी के मुताबिक पानी ऊपर तक भरने के कारण हो सकता है तीनों बच्चियों को पता न चला हो ​और वे कुएं में गिर गई हों. हालांकि, बच्चियों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी. एडीएम विनोद चतुर्वेदी के मुताबिक पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है और मौत के पीछे की असल वजह सामने लाने की कोशिश में लगी है.

WATCH LIVE TV

Trending news