भारत ने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के तटीय केन्द्र से सफल परीक्षण किया : रक्षा सूत्र
Advertisement

भारत ने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के तटीय केन्द्र से सफल परीक्षण किया : रक्षा सूत्र

सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्‍ली : भारत ने गुरुवार को सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह परीक्षण ओडिशा के तटीय केंद्र से सफलतापूर्वक किया गया. सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है.

इससे पहले बीते 16 जुलाई को भारत ने सफलतापूर्वक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्राह्मोस का परीक्षण किया था. मिसाइल सुबह 10.18 बजे चांदीपुर के बालासोर जिले में स्थित परीक्षण केंद्र से लॉन्च की गई. रक्षा शोध व विकास संगठन (डीआरडीओ) का कहना है कि इस परीक्षण ने सभी मानकों को पूरा कर लिया.

ये भी पढ़ें- भारत के सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल के परीक्षण से डरा पाक, बोला- इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे

डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया था कि इसके साथ भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है. ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत के डीआरडीओ व रूस के फेडरल स्टेट यूनिटरी एंटरप्राइज एनपीओएम का संयुक्त उद्यम है.

(अभी विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है)

Trending news