मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र बनकर उभरा है. इंदौर में पिछले 5 दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगनी रफ्तार से बढ़ी है.
Trending Photos
इंदौर: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई है. यह शहर में अब तक दूसरी और प्रदेश में चौथी मौत है. कोरोना के मरीज को सीएचएल से एमवाय हॉस्पिलटल लाया गया था.
मृतक का नाम साजिद है और इंदौर के सिरपुर का निवासी था.
मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र बनकर उभरा है. इंदौर में पिछले 5 दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगनी रफ्तार से बढ़ी है. रविवार देर रात आई कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में 8 मरीजों में इस वायरस पुष्टि हुई है. इनमें 7 मरीज इंदौर और 1 मरीज उज्जैन का है. मध्य प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई है. इनमें से 27 इंदौर, 8 जबलपुर, 5 उज्जैन, 3 भोपाल, 2 शिवपुरी और 2 ग्वालियर के हैं.
Corona का खौफ: जेलों से घटाई जा रही कैदियों की संख्या, 121 को मिली अंतरिम जमानत
इस बीच इंदौर शहर में मरने वालों की संख्या 2 हो गई हैं. जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना से अब तक 4 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.