शवों पर किसका राज? MP में दो विभागों का अलग-अलग डाटा, 15 मौतों के आंकड़ों में मिली गड़बड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh905078

शवों पर किसका राज? MP में दो विभागों का अलग-अलग डाटा, 15 मौतों के आंकड़ों में मिली गड़बड़ी

इस जिले से आईं खबरों के बाद जानकारी मिली कि कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छिपाया गया. जो सरकारी आंकड़ों में गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

सचिन जोशी/झाबुआः कोरोना संक्रमण से आज देशभर में 2.59 लाख नए मामलों की पुष्टि हुई. जो पिछले दिनों के मुकाबले कम होते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी इस तरह की सुखद खबरों के बीच जानकारी मिली कि एक जून से लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है. लेकिन प्रदेश के इस जिले से आईं खबरों के बाद जानकारी मिली कि कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छिपाया गया. जो सरकारी आंकड़ों में गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं.

दो विभागों ने बताए अलग-अलग आंकड़े
मामला झाबुआ से सामने आया, जहां स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से जिले में 49 लोगों की मौत हुई. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्वे में 56 लोगों की मौत की जानकारी मिली. इसके अलावा भी एक गड़बड़ी सामने आई कि महिला बाल विकास विभाग में सामने आईं 56 मौतों में 15 ऐसे लोगों के नाम भी शामिल हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में जिक्र नहीं है.

यह भी पढ़ेंः- ब्लैक फंगस महामारी घोषितः शिवराज ने कहा- इलाज में किसी तरह की कमी और लापरवाही न हो

आंगनबाड़ी के माध्यम से जुटाए आंकड़े
इसी गड़बड़ी के बाद प्रशासन आंकड़ों का ऑडिट करवाना चाह रहा है. पश्चिमी मध्यप्रदेश क्षेत्र में आने वाले झाबुआ में कोरोना मरीजों के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी अब कम होने लगा है. लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले में सर्वे करवाया. स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मौतों की जानकारी जुटाई, जिससे अनियमितता उजागर हुई.
 
जांच के बाद सामने आएगा सही आंकड़ा
कोविड नोडल अधिकारी डॉ एसएस गडरिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में 49 लोगों ने कोरोना से जान गवाई. लेकिन अन्य विभाग के सर्वे में 15 अन्य लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई. स्वास्थ्य विभाग से आंकड़ों का ऑडिट करवाकर निश्चित फॉर्मेट में जानकारी बुलवाई जा रही है. विभाग द्वारा सर्वे पूरा करने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

यह भी पढ़ेंः- समुद्र की लहरों से हारा उज्जैन का बेटा, मुंबई में जहाज डूबने के बाद इंजीनियर अनंत का शव मिला

यह भी पढ़ेंः- कैसी है शिव राजनीति, महीनों के हिसाब से अनाथ होंगे बच्चे! 'बाल कल्याण योजना' में नियम-शर्तें लागू

WATCH LIVE TV

Trending news