मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष विजेश लूनावत के निधन पर सीएम शिवराज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुख जाहिर किया है...
Trending Photos
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेश लूनावत का बुधवार को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. इससे पहले वह कोरोना पॉजिटिव हुई थे और भोपाल के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. विजेश लूनावत के निधन से बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और हम सभी के प्रिय साथी श्री विजेश लूनावत जी के निधन की सूचना से स्तब्ध और दुःखी हूं. यह मध्यप्रदेश भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.'
.@BJP4MP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और हम सभी के प्रिय साथी श्री विजेश लूनावत जी के निधन की सूचना से स्तब्ध और दुःखी हूँ। यह मध्यप्रदेश भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। pic.twitter.com/9o5gQ1Ga8I
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 5, 2021
वहीं एमपी बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा कि बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष विजेश लूनावत जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. लूनावत जी ने हमेशा एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में संगठन के लिए कार्य किया. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकसंतृप्त परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें.'
ये भी पढ़ें: कोविड पॉजिटिव सरकारी डॉक्टर चला रहा था प्राइवेट क्लीनिक, कर रहा था कोरोना मरीजों का इलाज
WATCH LIVE TV