सुकमा जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. आदेशानुसार किराना, फल, सब्जी जेसी डेली नीड्स की होम डिलीवरी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो सकेगी. कोई भी व्यापारी दुकान नहीं खोल सकेगा.
Trending Photos
सुकमा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ में जहां 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, वहीं सुकमा जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.
ये आदेश जिला दंडाधिकारी वीनीत नंदनवार ने जारी किया है.आदेशानुसार किराना, फल, सब्जी जेसी डेली नीड्स की होम डिलीवरी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो सकेगी. कोई भी व्यापारी दुकान नहीं खोल सकेगा. वहीं होम डिलीवरी जैसे जोमेटो व स्वीगी से सामान मंगाने की अनुमति दी गई है. साथ ही गोदामों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलोडिंग करने का काम किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-MP का पहला जिला जहां 17 मई तक लॉकडाउन, 30 तक नहीं बजेंगे बैंड-बाजा
आप को बता दें कि इस वक्त छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात काफी बिगड़े हुए हैं. जिसे देखते हुए मंगलवार को CM भूपेश बघेल ने कोरोना समीक्षा बैठक कर राज्य में लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया था.
जानकारी ये भी मिली है कि छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब अमेरिका से मदद लेने की बात कर रही है. अमेरिका के मेयो क्लीनिक और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच इसको लेकर सहमति बनी है. मेयो क्लीनिक के डॉक्टर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सहयोग करके कोरोना संक्रमण से निपटने में सहायता करेंगे.
Watch LIVE TV-