मंदसौर जहरीली शराब मामलाः ठेका तोड़ते नजर आया पुलिसकर्मी, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh953018

मंदसौर जहरीली शराब मामलाः ठेका तोड़ते नजर आया पुलिसकर्मी, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

लोगों का कहना है, पूरे जोश में MP पुलिस. वहीं कुछ कह रहे हैं कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज इतने लोगों की जान नहीं जाती.

मंदसौर जहरीली शराब मामलाः ठेका तोड़ते नजर आया पुलिसकर्मी, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले दिनों जहरीली शराब से सात लोगों की मौत की जानकारी मिली. मामले में कांग्रेस ने सत्तादल बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इसमें बीजेपी के लोगों का हाथ भी शामिल है. वहीं अब शहर से पुलिसकर्मी का एक वीडियो सामने आया, जो शराब के ढाबे को तोड़ते हुए नजर आया.

जेसीबी नहीं तो खुद ने ही गिरा दिया
मंदसौर से वायरल हो रहे वीडियो में पुलिसकर्मी ढाबे को तहस-नहस करते नजर आया. वहीं पीछे से एक आवाज आ रही है, जेसीबी नहीं मिली तो थानेदार ने ही दम लगाकर ढाबा गिरा दिया. शहर में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत होने के बाद ही पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी है. शराब ठिकाना तोड़े जाने के बाद ही वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. 

यह भी पढ़ेंः- MP board: 12वीं का परिणाम 100%, जानें कॉलेज में इस बार कैसे मिलेगा प्रवेश

'पुलिस का जोशिला अंदाज'
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी की तारीफ की जा रही है, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अब जाकर पुलिस की नींद खुली. एक यूजर ने इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट किया, पूरे जोश में MP पुलिस. कुछ कह रहे हैं कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज इतने लोगों की जान नहीं जाती.

यह भी पढ़ेंः- घर वापसी: घूमते-फिरते पाकिस्तान पहुंच गया यह शख्स, तीन महीने बाद ऐसे लौटा स्वदेश

WATCH LIVE TV

Trending news