मौसम विभाग ने शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा सीहोर, रायसेन, सिवनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया और शहडोल में बारिश की संभावना जताई है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपने तेवर बदल रहा है. भोपाल में शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी भी कम रही. सुबह के समय विजिबिलिटी 600- 800 मीटर तक रही.कोहरा होने के बाद भी तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में रविवार के बाद से ठंड बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 9 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, अब तक कुल 885 कौओं की मौत
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा सीहोर, रायसेन, सिवनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया और शहडोल में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभागों में घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें-एयर इंडिया की महिला पायलट टीम रचने जा रही इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे रूट पर भरेगी ऐतिहासिक उड़ान
रविवार से बढ़ सकती है ठंड
रविवार से राज्य में ठंड बढ़ने के आसार हैं. रविवार से बारिश कम होने लगेगी और मौसम साफ होने लगेगा. बादल छंटने से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगेगी. साथ ही हवा का रुख उत्तरी होने से सर्द हवाओं के कारण ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.
बता दें कि 2021 की शुरुआत होने के साथ ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जिसके कारण बादल छाये रहे और बारिश भी हुई, लेकिन बादल बने रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. जिसके कारण जनवरी के महीने में अब तक हाड़ कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ी है.
ये भी पढ़ें-आपको भी बनवाना चाहिए 'किसान क्रेडिट कार्ड', कम ब्याज पर मिलेगा इतने लाख का लोन, जानिए इसके और भी फायदे
Watch LIVE TV-