एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा ने ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर यह गंभीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
जबलपुर/मृदुल शर्माः मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक धांधली का खुलासा हुआ है. आरोप लगे हैं कि यूनिवर्सिटी में पैसे लेकर छात्रों के नंबर बढ़ाए जाते हैं. यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा ने ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर यह गंभीर आरोप लगाए हैं. देश के भावी डॉक्टर्स के भविष्य से हो रही इस खिलवाड़ पर हाईकोर्ट भी गंभीर है. कोर्ट ने मेडिकल यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
क्या है मामला
दरअसल मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस फाइनल ईयर की एक छात्रा ने जबलपुर स्थित हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में छात्रा ने पैसे लेकर छात्रों के नंबर्स बढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा ने ये भी आरोप लगाया है कि जानबूझकर एग्जाम के रिकॉर्ड जलाए जा रहे हैं और मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि याचिका दाखिल करने वाली छात्रा का नाम राधा समता है और वह इंदौर के अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा है. राधा को ऑब्सट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजी विषय में महज 10 अंक दिए गए हैं, जबकि वह एक मेधावी छात्रा है और अन्य विषयों में उसे अच्छे नंबर मिले हैं. याचिकाकर्ता के वकील ने शंका जाहिर की है कि एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी में बड़ी धांधली चल रही है. यूनिवर्सिटी द्वारा उत्तर पुस्तिका दिखाने से भी इंकार कर दिया जाता है.
हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन को नोटिस जारी किया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन को 10 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब हाईकोर्ट में पेश करना होगा. जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह नोटिस जारी किया है. याचिका में राज्य सरकार, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और एमपी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर के डीन को पक्षकार बनाया गया है.