जबलपुर: गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी मरीजों की मौत, जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh897964

जबलपुर: गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी मरीजों की मौत, जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही

जबलपुर के गैलेक्सी हॉस्पिटल में बीते दिनों 5 मरीजों की मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने मरीजों की मौत को ऑक्सीजन की कमी को बताया था. 

जबलपुर: गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी मरीजों की मौत, जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही

जबलपुर: जबलपुर के गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से जिन पांच मरीजों की मौत की वजह बताई गई थी. उस पर जी मीडिया की खबर का असर हुआ है. कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम में अस्पताल प्रबंधन की खामियों के चलते मरीजों की मौत होना पाया गया है. जिसकी वजह से मामले में गैलेक्सी हॉस्पिटल पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही अस्पताल में नए मरीजों के भर्ती पर रोक लगा दी गई और जो मरीज पहले से भर्ती हैं, उन्हें डिस्चार्ज करने का आदेश दिया गया है.

समिति की जांच में निकलकर सामने आए ये तथ्य
- गैलेक्सी हॉस्पिटल में स्वीकृत संख्या से अधिक कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया था.
- रात्रि में अस्पताल में जिम्मेदार मैनेजर उपलब्ध ही नहीं था.
- ऑक्सीजन सप्लाई करने हेतु नियुक्त ऑक्सीजन सुपरवाइजर का पूर्णतः प्रशिक्षित नहीं पाया गया.
-वहीं, घटना के समय अस्पताल के कर्मचारियों के भाग जाने को भी मुख्य वजह बताया गया है.

जानें क्या है मामला
जबलपुर के गैलेक्सी हॉस्पिटल में बीते दिनों 5 मरीजों की मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने मरीजों की मौत को ऑक्सीजन की कमी को बताया था. वहीं, जब ये मरीज अस्पताल में भर्ती थे, वहां मौजूद डॉक्टर बचाने की बजाय भाग खड़े हुए थे. बावजूद इसके मामले की जांच में जिला प्रशासन की तरफ से देरी की जा रही थी. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भी ट्वीट कर सवाल खड़े किए गए थे. वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने भी जिला प्रशासन पर लेंन देन कर आरोपियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया था.

WATCH LIVE TV

Trending news