PM पर किए ट्वीट को लेकर FIR दर्ज होने पर बोले पटवारी- ''मैं जेल जाने को तैयार'', कमलनाथ ने BJP को दी चेतावनी
Advertisement

PM पर किए ट्वीट को लेकर FIR दर्ज होने पर बोले पटवारी- ''मैं जेल जाने को तैयार'', कमलनाथ ने BJP को दी चेतावनी

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी को तस्वीर दिखी, लेकिन उसके ऊपर लिखी बातें क्यों नही दिखीं? उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री का सम्मान करना हमारा दायित्व है, लेकिन प्रधानमंत्री से सवाल करना हमारा धर्म है. मैं अपनी विपक्ष की भूमिका में हूं.''

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (L), मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (R).

भोपाल: पीएम मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी को तस्वीर दिखी, लेकिन उसके ऊपर लिखी बातें क्यों नही दिखीं? उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री का सम्मान करना हमारा दायित्व है, लेकिन प्रधानमंत्री से सवाल करना हमारा धर्म है. मैं अपनी विपक्ष की भूमिका में हूं, भाजपा के प्रकरण दर्ज कराने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मुझे जेल भेजने से अगर प्रदेश की तरक्की होती है, तो मैं जेल जाने तैयार हूं.''

अपने 5 महीने के कार्यकाल में 9वीं बार कर्ज लेंगे CM शिवराज, अब तक ले चुके हैं 6000 करोड़

वहीं जीतू पटवारी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी को आंदोलन की चुनौती दे डाली. जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने के मामले में कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ''भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है. इसलिए बौखलाहट में यह सब कर रही है. सरकारें आती जाती रहती हैं. हमारी भी प्रदेश में सरकार रही है, लेकिन हमने कभी इस भावना से काम नहीं किया. हम भी यदि भाजपा की राह पर चलते तो आज कई भाजपाइयों पर इसी तरह से प्रकरण दर्ज हो चुके होते. लेकिन हम इस तरह की राजनैतिक द्वेष भावना में विश्वास नहीं करते हैं.''

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी को चुनौती देते हुए अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''मैं भाजपा सरकार को खुली चेतावनी देता हूं कि वो इस कुत्सित व घृणित राजनीति से बाज आए, नहीं तो हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा. भाजपा सरकार की इस दमनकारी सोच का मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा. हम अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमने देश की आजादी की लड़ाई के लिए अंग्रेजो से संघर्ष किया है तो भाजपा क्या है?''

पटवारी पर इंदौर में दर्ज हुई एफआईआर
बीजेपी नेताओं की शिकायत पर इंदौर के छत्रीपुरा थाने में जीतू पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जीतू पटवारी के खिलाफ IPC की धारा 188 (जनभावना आहत करने) और धारा 464 (ओरिजनल फोटो की टेम्परिंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि शनिवार देर रात भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने DIG से मुलाकात कर जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की थी मांग थी.

मोदी को लेकर पटवारी के ट्वीट पर भड़के BJP सांसद, कहा- वह PM के नाखून के बराबर भी नहीं

जीतू पटवारी ने क्या किया था ट्वीट?
कांग्रेस नेता और इंदौर की राऊ असेंबली सीट से विधायक जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने देश के मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर तंज कसा था. इस तस्वीर में पीएम मोदी अपने हाथ में कटोरा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था, ''देश की अर्थव्यस्था, व्यापार, व्यवसाय और आय. किसानों की गिरती आर्थिक स्थिति, नौकरी और बेराजगारी, आर्थिक गिरावट, मजदूर और उसके जीवन का संघर्ष, ये विषय टेलिविजन डिबेट के नहीं हैं. क्योंकि कटोरो लेकर चल देंगे जी.'' विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था.

WATCH LIVE TV

Trending news