ग्वालियर-चंबल सीटों पर महाराज ही थामेंगे प्रचार कमान, नरोत्तम नजर नहीं आएंगे!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh739977

ग्वालियर-चंबल सीटों पर महाराज ही थामेंगे प्रचार कमान, नरोत्तम नजर नहीं आएंगे!

नरोत्तम मिश्रा इन कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं या फिर उन्हें जानबूझकर दूर रखा जा रहा है. क्योंकि जिस तरीके से ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तीन दिन के सदस्यता ग्रहण में वो दिखे नहीं थे, इससे यही सवाल उठ रहे हैं.

ग्वालियर-चंबल सीटों पर महाराज ही थामेंगे प्रचार कमान, नरोत्तम नजर नहीं आएंगे!

ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल संभाग में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार अभियान कर दिया है. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के तमाम बड़े चेहरों के साथ-साथ अंचल के तमाम बड़े नेता नजर आ रहे हैं. लेकिन बीजेपी के संकट मोचक कहे जाने वाले नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रचारकों की लिस्ट से नदारद है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेजी से चल रही है कि क्या बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है? वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर चुटकी ली और कहा कि सिंधिया की वजह से नरोत्तम मिश्रा के साथ ऐसा किया जा रहा है.

दूरी बना रहे या दूर किया जा रहा?
हालांकि लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा है कि नरोत्तम मिश्रा इन कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं या फिर उन्हें जानबूझकर दूर रखा जा रहा है. जिस तरीके से ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तीन दिन के सदस्यता ग्रहण अभियान का आयोजन किया था. इसमें उपचुनाव की सीटों वाले इलाकों के नेताओं के साथ-साथ अन्य सीटों के कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल कराया गया था. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता जिनमें पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, माया सिंह, अनूप मिश्रा, लाल सिंह आर्य और अन्य पूर्व विधायक इन कार्यक्रमों में शामिल हुए, लेकिन नरोत्तम मिश्रा कहीं नहीं दिखे थे. या यूं कहें कि नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रचारकों में नहीं था.

कांग्रेस का तंज- दिख रही बीजेपी की गुटबाजी
इस मुद्दे ने कांग्रेस को बैठे-बैठे बीजेपी की एकजुटता पर निशाना साधने का मौका दे दिया. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि यह सब चीजें बताती हैं कि बीजेपी कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप लगाती है, लेकिन सच तो यह है कि उनकी पार्टी में गुटबाजी है. जब से सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं तब से वह पावर का तीसरा सेंटर बन गए हैं. 

क्या फिर आइसोलेट होंगे शिवराज? कार्यक्रम में CM को रिमोट थमाने वाला अफसर कोरोना पॉजिटिव

सिंधिया के आगे नरोत्तम को तवज्जो क्यों?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह सिंधिया-नरोत्तम एक ही इलाके से आते हैं. ऐसे में पावर बैलेंस होने में दिक्कत हो रही है. यही कारण है कि नरोत्तम कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अंचल की जिन 16 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उन पर सिंधिया समर्थक चुनाव लड़ेंगे. यही कारण है कि बीजेपी नरोत्तम मिश्रा से ज्यादा सिंधिया को तवज्जो दे रही है. 

बीजेपी में गुटबाजी नहीं- वीडी शर्मा
कांग्रेस के इन आरोपों का प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिया कि पार्टी में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. पार्टी जिसको जहां जिम्मेदारी देती है, वह कार्यकर्ता वहां काम करता है.

नरोत्तम ने साधा था नाराज नेताओं को
गौरतलब है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे उसके बाद नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर-चंबल संभाग के नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, माया सिंह, अनूप मिश्रा नारायण सिंह कुशवाह, लाल सिंह आर्य सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया था.

WATCH LIVE TV

Trending news