ग्वालियर में सिंधिया के गले में दिखा 'कांग्रेसी' दुपट्टा, कांग्रेस बोली- हिम्मत है तो उतारकर दिखाओ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh733278

ग्वालियर में सिंधिया के गले में दिखा 'कांग्रेसी' दुपट्टा, कांग्रेस बोली- हिम्मत है तो उतारकर दिखाओ?

कार्यक्रम में जहां सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के गले पर बीजेपी का टुपट्टा था तो वहीं सिंधिया के गले पर वो दुपट्टा था जिसे वो कांग्रेस के कार्यकर्ता रहते पहनते थे. हालांकि जब सिंधिया अपना वक्तव्य देने पहुंचे तो उन्होंने उसी दुपट्टे के ऊपर बीजेपी वाला दुपट्टा डाल भी लिया. 

 सिंधिया अपना वक्तव्य देने पहुंचे तो उन्होंने उसी दुपट्टे के ऊपर बीजेपी वाला दुपट्टा भी डाल लिया.

ग्वालियर: ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान के मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया के तेवर साफ दिखे, लेकिन इस दौरान उनके गले पर पड़ा दुपट्टा भी चर्चा का विषय बन गया.

fallback

कार्यक्रम में जहां सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के गले पर बीजेपी का टुपट्टा था तो वहीं सिंधिया के गले पर वो दुपट्टा था जिसे वो कांग्रेस के कार्यकर्ता रहते पहनते थे. हालांकि जब सिंधिया अपना वक्तव्य देने पहुंचे तो उन्होंने उसी दुपट्टे के ऊपर बीजेपी वाला दुपट्टा डाल भी लिया.

fallback

इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की धारा वल्लभ भवन से शुरू होकर प्रदेश की गलियों तक पहुंची. प्रदेश में दो मुख्यमंत्री थे, एक कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह. 

fallback

वहीं सिंधिया के गले में दो-दो दुपट्टा देखकर कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि श्री अंत जी, गले में दो दुपट्टे नहीं चलेंगे. अगर भाजपा में गए हैं तो हिम्मत दिखाकर ट्विटर प्रोफाइल पर भाजपा नेता भी लिख लो और गले से कांग्रेस का दुपट्टा उतार दो.

WATCH LIVE TV

Trending news