कार्यक्रम में जहां सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के गले पर बीजेपी का टुपट्टा था तो वहीं सिंधिया के गले पर वो दुपट्टा था जिसे वो कांग्रेस के कार्यकर्ता रहते पहनते थे. हालांकि जब सिंधिया अपना वक्तव्य देने पहुंचे तो उन्होंने उसी दुपट्टे के ऊपर बीजेपी वाला दुपट्टा डाल भी लिया.
Trending Photos
ग्वालियर: ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान के मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया के तेवर साफ दिखे, लेकिन इस दौरान उनके गले पर पड़ा दुपट्टा भी चर्चा का विषय बन गया.
कार्यक्रम में जहां सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के गले पर बीजेपी का टुपट्टा था तो वहीं सिंधिया के गले पर वो दुपट्टा था जिसे वो कांग्रेस के कार्यकर्ता रहते पहनते थे. हालांकि जब सिंधिया अपना वक्तव्य देने पहुंचे तो उन्होंने उसी दुपट्टे के ऊपर बीजेपी वाला दुपट्टा डाल भी लिया.
इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की धारा वल्लभ भवन से शुरू होकर प्रदेश की गलियों तक पहुंची. प्रदेश में दो मुख्यमंत्री थे, एक कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह.
वहीं सिंधिया के गले में दो-दो दुपट्टा देखकर कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि श्री अंत जी, गले में दो दुपट्टे नहीं चलेंगे. अगर भाजपा में गए हैं तो हिम्मत दिखाकर ट्विटर प्रोफाइल पर भाजपा नेता भी लिख लो और गले से कांग्रेस का दुपट्टा उतार दो.
श्री अंत जी , गले में दो दुपट्टे नहीं चलेंगे.....
यदि भाजपा में गये हो तो हिम्मत दिखाओ , अपनी ट्विटर प्रोफ़ाइल पर लिखो “ भाजपा नेता “ और गले में कांग्रेस का दुपट्टा नहीं सिर्फ़ भाजपा का दुपट्टा पहनो।
क्या सोचते है कि कांग्रेस का दुपट्टा पहनने से कांग्रेसी माफ़ कर देंगे ? pic.twitter.com/sd02pqTz3B
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 22, 2020
WATCH LIVE TV