Vastu Tips: बिना तोड़फोड़ किए दूर करें घर के सभी वास्तु दोष, जानिए उपाय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2507237

Vastu Tips: बिना तोड़फोड़ किए दूर करें घर के सभी वास्तु दोष, जानिए उपाय

Vastu Tips: यदि आप घर बनावाते समय कुछ ऐसी गलती कर बैठे हैं, जिससे आपके घर में वास्तु दोष है, तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे खास उपाय बता रहे हैं, जिससे आप अपने घर के वास्तु दोष को दूर कर सकेंगे.

Vastu Tips: बिना तोड़फोड़ किए दूर करें घर के सभी वास्तु दोष, जानिए उपाय

Vastu Tips: वैदिक हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है.  वास्तु शास्त्र में चार मुख्य और चार कोणीय दिशाओं को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है. वास्तु शास्त्र का मकसद, सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करना और उसका निर्माण करना होता है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग अपने घर पर वास्तु के सभी नियमों का पालन करते हैं, उनके घर में कभी वास्तु दोष नहीं लगता और वे हमेशा खुशहाल रहते हैं. वहीं, जो लोग वास्तु के नियमों का पालन नहीं करते हैं, उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और वे हमेशा परेशानियों में ही रहते हैं.

यदि आपका घर वास्तु के हिसाब से नहीं बना है और आपके घर में वास्तु दोष है, जिससे आपको बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे विशेष बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने घर को बिना तोड़े फोड़े वास्तु दोष दूर कर सकते हैं. 

गलत स्थान पर किचन

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में अन्नक्षेत्र यानी रसोई का स्थान दक्षिण पूर्व दिशा के कौने पर होना चाहिए. यदि आपका रसोई घर गलत दिशा में है तो घर के दक्षिण पूर्व दिशा  के मध्य स्थान यानी आग्नेय कोण में लाल बल्ब लगा दें. इस बल्ल को नियमित सुबह शाम जलाएं.  ऐसा करने से किचन को लेकर लग रहा वास्तु दोष दूर हो जाएगा.

पश्चिम दिशा में लगने वाला वास्तु दोष

यदि आपके घर के पश्चिम दिशा में कोई वास्तु दोष है, जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिशा में शनि यंत्र की स्थापना करें. ऐसा करने से इस दिशा में लगने वाला वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा. 

परिवार की तरक्की के लिए

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में दिन-रात तरक्की हो और किसी तरह की परेशानी ना हो तो घर मुख्य दरवाजे के दायीं तरफ समी और तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. जिससे घर में हमेशा तरक्की ही होती है. 

घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं. इससे घर में रोग व शोक नहीं आता है और  सौभाग्य व समृद्धि में वृद्धि होती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक स्वास्तिक का चिन्ह 9 अंगुल चौड़ा और 9 अंगुल लंबा होना चाहिए. वास्तु दोष दूर करने के लिए घर पर झाडू पोछा करने के पश्चात हल्दी को गंगा जल में घोल कर पान के पत्ते से पूरे घर में छिड़काव करें.

ये भी पढ़ें- शनिवार को करें ये उपाय, दूर होंगी नकारात्मक ऊर्जाएं! प्रसन्न होंगे शनिदेव

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News किसी भी तरह की मान्यता, सूचना की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

Trending news