कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'अमित शाह ने मना कर दिया नहीं तो 2 माह में कांग्रेस सरकार गिरा देता'
Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'अमित शाह ने मना कर दिया नहीं तो 2 माह में कांग्रेस सरकार गिरा देता'

कार्यकर्ताओं को संबोधन करने के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में एक सरदार के साथ हुई घटना को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी गोल टोपी वाले कि टोपी उछल जाती है तो पुलिस की वर्दी उतर जाती, वहां, भारत का कानून नहीं, बल्कि ममता का कानून चलता है. इस दौरान उन्होंने धारा 370 को लेकर अलगाववादियों पर निशाना साधा.

कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'अमित शाह ने मना कर दिया नहीं तो 2 माह में कांग्रेस सरकार गिरा देता'

आगर-मालवा: वरिष्ठ नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आगर मालवा में उपचुनाव के लिए BJP कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमित शाह नहीं मना किए होते तो प्रदेश में कमलनाथ की सरकार 2 माह में ही गिरा देते.

गरीब आदिवासी किसान को मिला जमीन का पट्टा, PM मोदी के सामने ऐसे किया खुशी का इजहार

इस दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता ने उन्हें भोलेनाथ समझकर वोट दे दिया, लेकिन बाद में पता चला कि वे कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं. साथ ही उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर होशियारी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं ने सिंधिया को वचनपत्र बनाकर प्रचार के लिए भेज दिया और बाद में एक सीएम बनकर बैठ गया.

हाथरस केस: पीड़ित परिवार से मिलने वाली महिला डॉ. को शो-कॉज नोटिस, SIT ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में की छानबीन

कार्यकर्ताओं को संबोधन करने के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में एक सरदार के साथ हुई घटना को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी गोल टोपी वाले कि टोपी उछल जाती है तो पुलिस की वर्दी उतर जाती, वहां, भारत का कानून नहीं, बल्कि ममता का कानून चलता है. इस दौरान उन्होंने धारा 370 को लेकर अलगाववादियों पर निशाना साधा.

मंडला से 13 लड़कियां ले जाई गईं थीं हाथरस, मामला जान पुलिस के हाथ-पांव फूले

वहीं, उनके इस बयान से प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का बयान सरकार गिराने वाले रावण के अंहकार की तरह है. प्रदेश की जनता बीजेपी के इस अंहकार को समझती है और इसका जवाब आने वाले उपचुनाव में देगी. जनता बीजेपी को पूरी तरह से खारिज कर देगी और पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त हो जाएगी.

Watch Live TV-

Trending news