MP में सियासी उठापटक के बीच बदला गया सूबे का सबसे बड़ा अधिकारी, साथ ही लिया गया ये बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh654834

MP में सियासी उठापटक के बीच बदला गया सूबे का सबसे बड़ा अधिकारी, साथ ही लिया गया ये बड़ा फैसला

एसआर मोहंती को आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन और प्रबंधकीय अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार ने सूबे के सबसे बड़े अधिकारी को बदल दिया है. सरकार ने सोमवार को मुख्य सचिव बदल दिया. एसआर मोहंती की जगह एम गोपाल रेड्डी को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. खास बात ये है कि एम गोपाल रेड्डी ने आज से ही अपना कामकाज संभाल लिया है. वहीं, एसआर मोहंती को आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन और प्रबंधकीय अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है.

fallback

12 के बजाए 17% महंगाई भत्ता मिलेगा
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का भी तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. DA में 5% की बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों को 12 के बजाए 17% महंगाई भत्ता मिलेगा.

ये भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट को लेकर सस्पेंस के बीच राज्यपाल से मिले कमलनाथ, कहा- बहुमत में है सरकार

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संग्राम
मध्य प्रदेश में 10 दिन से जारी सियासी फिल्म का क्लाइमेक्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि वक्त के साथ सस्पेंस और बढ़ता जा रहा है. सोमवार को दिन भर चले सियासी ड्रामे के बाद शाम को मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे. फ्लोर टेस्ट को लेकर जारी सस्पेंस पर कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संविधान के दायरे व नियम प्रक्रिया के तहत हर चीज में राजी हैं. कमलनाथ ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है और वो उसे साबित भी करेंगे.

लाइव टीवी देखें:

Trending news