MP: कमलनाथ का सिंधिया पर तंज, पूछा- ''कौन सा टाइगर जिंदा है, सर्कस का या पेपर वाला?''
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh705479

MP: कमलनाथ का सिंधिया पर तंज, पूछा- ''कौन सा टाइगर जिंदा है, सर्कस का या पेपर वाला?''

बीते गुरुवार को शिवजरा सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भोपाल के भाजपा कार्यालय में सभी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि ''टाइगर अभी जिंदा है''.

कमलनाथ (L), ज्योतिरादित्य सिंधिया.

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के ''टाइगर अभी जिंदा है'' वाले बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत गहरा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सिंधिया के बयान पर तंज कसा है. कमलनाथ से जब मीडिया कर्मियों ने सिंधिया के टाइगर अभी जिंदा है वाले बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया लहजे में हंसते हुए कहा, ''टाइगर जिंदा है, लेकिन कौन सा? सर्कस का, पेपर टाइगर? घोड़े भी कई तरह के होते हैं. एक शादी में नाचने वाला और एक रेस में दौड़ने वाला.''

मध्य प्रदेश की सियासत में अब दो-दो टाइगर! सिंधिया भी बोले- ''टाइगर अभी जिंदा है''

बीते गुरुवार को शिवजरा सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भोपाल के भाजपा कार्यालय में सभी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ''सुन लीजिए दिग्विजय जी और कमलनाथ जी, मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि टाइगर अभी जिंदा है.'' सिंधिया के इस बयान के बाद राजधानी भोपाल में ''टाइगर अभी जिंदा है'' के पोस्टर भी लग गए हैं.

उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ.'' दिग्विजय और कमलनाथ की टिप्पणियों के बारे में जब सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मैं हर वक्त वक्तव्य और हर बात पर प्रतिक्रिया नहीं देता. जो मुझे कहना था मैंने कह दिया था.''

WATCH LIVE TV

Trending news