नाथ ने राज्य सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा, '' प्रदेश का किसान परेशान है और दोहरी मार झेल रहा है. लेकिन सरकार उपचुनाव की तैयारियों में लगी हुई है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में किसानों की बरबाद हो रही फसल को लेकर विपक्ष ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा, प्रदेश के कई हिस्सों से सोयाबीन की फसल बर्बाद होने की खबरें रोज सामने आने के बावजूद भी शिवराज सरकार मौन है."
नाथ का कहना है कि किसान सर्वे व राहत की मांग कर रहे हैं, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई किसानों की सुध नहीं ले रहा है ना ही उन्हें राहत प्रदान करने के लिये कोई कदम उठाये जा रहे हैं. नाथ ने कहा, ''केवल जुबानी घोषणाओं से ही राहत की बात की जा रही है.''
ये भी पढ़ें-जांजगीर चांपा में भारी बारिश ने मचायी तबाही, 100 से अधिक घर डूबे, राहत कार्य जारी
नाथ ने राज्य सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा, '' प्रदेश का किसान परेशान है और दोहरी मार झेल रहा है. लेकिन सरकार उपचुनाव की तैयारियों में लगी हुई है.
कमलनाथ ने कहा कि किसान शिवराज सरकार में यूरिया की कमी, कालाबाजारी व मिलावटखोरी से भी परेशान है.
नाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, ''खुद को किसान पुत्र बताने वाले इस संकट में किसान भाइयों की सुध तक नहीं ले रहे हैं. किसान परेशान है और कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. उन्होंने कहा, ''मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस संकट को देखते हुए किसान भाइयों को राहत प्रदान करने के लिये सरकार तत्काल ठोस कदम उठाये.''
Watch LIVE TV-