बदनावर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जीत दर्ज की है. इस खबर में बीजेपी की जीत के कारण और कांग्रेस के कमल पटेल की हार के कारण पढ़िए...
Trending Photos
भोपाल: उपचुनाव में बदनावर विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है. बदनावर से बीजेपी उम्मीदवार मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के कमल पटेल को 32,133 से हराया है. ये सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के इस्तीफे से खाली हुई थी, दत्तीगांव शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं. मंत्री बने रहने के लिए उन्हें ये चुनाव जीतना जरूरी था, लिहाजा उन्होंने 32,133 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को करारी शिकश्त दी है.
राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के जीत के कारण
कांग्रेस प्रत्याशी की हार के तीन प्रमुख कारण
सिंधिया की बगावत के साथ बीजेपी में हुए थे शामिल
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने यहां बीजेपी के भंवर सिंह शेखावत को हराया था, लेकिन सिंधिया की बगावत के साथ राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी बीजेपी में शामिल हो गए और उनके विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव की स्थिति बनी, जिसमें उन्होंने बीजेपी का झंटा बुलंद किया है. बदनावर विधानसभा क्षेत्र में बीते तीन नंवबर को बंपर 81.26 फीसदी वोट पड़े थे.
ये भी पढ़ें: MP by election live update: 28 में से 9 सीटों पर जीती बीजेपी, सुमावली से मंत्री एदल सिंह कंसाना चुनाव हारे
ये भी पढ़ें: त्वरित Analysis-'गद्दार-खुद्दार', ‘टिकाऊ-बिकाऊ' तो खारिज लेकिन सिंधिया की साख, भाजपा में भितरघात पर सवाल...
ये भी पढ़ें: डबरा, बदनावर, ग्वालियर, सांची, मेहगांव और दिमनी का हाल: शिवराज के एक और मंत्री की बड़ी जीत, इमरती देवी पीछे
WATCH LIVE TV