Chhattisgarh Budget 2021-22: भूपेश बघेल ने पेश किया 97,106 करोड़ का बजट, जानें बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh857368

Chhattisgarh Budget 2021-22: भूपेश बघेल ने पेश किया 97,106 करोड़ का बजट, जानें बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वां (Chhattisgarh Budget FY 2021-22) और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया. जानें बजट की बड़ी बातें...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
LIVE Blog

Chhattisgarh Budget 2021-22: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वां (Chhattisgarh Budget FY 2021-22) और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहा. राज्य का इस बार का बजट 97,106 हजार करोड़ का रहा. जानें बजट की बड़ी बातें...

01 March 2021
13:57 PM

राज्य के कुल बजट का आकार 97,106 करोड़. 3702 करोड़ का राजस्व घाटा अनुमानित है. जल कर में बढ़ोतरी, नए बैरियर के निर्माण से राजस्व में बढ़ोतरी का अनुमान है.

13:57 PM

प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य का बजट बनाने में सहयोगी के रूप में वित्त सचिव और संचालक बजट दोनों अधिकारी महिला रहीं. मुख्यमंत्री द्वारा बजट दस्तावेज विधानसभा ले जाने के लिए हाथ से स्थानीय स्तर पर निर्मित बैग का उपयोग किया गया.

13:56 PM

बजट पर नेता भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''कोरोना के बाद लगा था बजट घाव पर मरहम लगाने का काम करेगा. लेकिन ठीक उसके उलट हुआ है. स्वास्थ्य, महिला वर्ग, युवा वर्ग किसी के लिए कोई प्रावधान नहीं है.'' उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शेर का जवाब देते हुए कहा, ''विकास के रास्ते में अड़चन डालते हो तुम, न्याय का नाम लेकर अन्याय करते हो तुम.''

छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार बजट का आकार छोटा हुआ है, बजट का छोटा होना दुर्भाग्यजनक है. बजट केंद्र पर निर्भर है, विभागवार  राशि स्पष्ट नहीं है, बजट में कुछ नया शामिल नहीं किया गया. सड़कों के लिए पूरी तरह केंद्र पर निर्भर हैं. बजट प्रदेश को पीछे धकेलने वाला बजट है. पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बजट को बताया निराशाजनक है, विभाग के मद की जानकारी नहीं है, बजट महिला, किसान, युवा से लेकर हर वर्ग के लिए निराशाजनक है.

13:26 PM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ''रास्तों की अड़चनों से हम कभी डरते नहीं, बात हो जाए जब न्याय की तो पीछे कभी हटते नहीं.'' शायरी पढ़कर अपने बजट भाषण का समापन किया. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई 2 मार्च 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी. 

13:23 PM

बस्तर टाइगर्स के 2800 पदों पर होगी भर्ती

बस्तर टाइगर्स के 2800 पदों पर होगी भर्ती, ये जवान पुलिस फोर्स को जंगल की खबरें देंगे. गौरेला पेंड्रा मरवाही में जवानों के लिए आवासीय भवन का निर्माण किया जाएगा. रायपुर जिला अस्पताल में हमर लैब में 90 से बढ़ाकर 120 तरह की जांच सुविधा होगी.

300 करोड़ की लागत से 3 मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार. नवा रायपुर में बसाहट के लिए 355 करोड़ का प्रवधान. सरकारी खर्चों में कटौती का निर्णय लिया गया है.

13:21 PM

11 नई तहसीलों का गठन होगा

नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना में 65 करोड़ का प्रावधान. नए सब स्टेशन निर्माण में 25 करोड़ का प्रावधान. कृषि क्षेत्र ऊर्जा शिक्षा उद्यान पाटन, दुर्ग ज़िले में स्थापित किया जाएगा. 11 नई तहसीलों का गठन, 3 करोड़ का प्रावधान.

13:21 PM
13:18 PM

सब तक नल का जल पहुंचाने के लिए 850 करोड़ 

बांधों के सुधार और निर्माण कार्य के लिए 70 करोड़ का प्रावधान बजट में है. जल जीवन मिशन योजना में 850 करोड़ का प्रावधान. मिनी माता अमृतधारा योजना में 11 करोड़ का प्रावधान. नवीन फ़ूड पार्क के लिए 50 करोड़ का प्रावधान. नई औद्योगिक निति के लिए वनांचल उद्योग पैकेज का प्रावधान.

13:16 PM

राज्य में भू जल संवर्धन के लिए भू- जल संरक्षण कोष का निर्माण होगा. पुराने एयरपोर्ट को नए कार्गो हब के रूप में विकसित किया जाएगा. बस्तर डिविजन के सभी जिलों में तैनात स्पेशल पुलिस फोर्स का नाम अब बस्तर टाइगर्स होगा.

13:06 PM

प्रदेश में 119 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे. इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की जाएगी. इसमें पढ़ने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बच्चों का फीस सरकार की ओर से भरा जाएगा. 

12:59 PM

खेत तक आवागमन के लिए सीएम धरसा विकास योजना के तहत 10 करोड़ का प्रावधान. कला संस्कृति पर्यटन के विकास के लिए पुरातत्व विभाग का अलग से संचालनालय का गठन किया जाएगा. डिजिटलाइजेशन के लिए 6 करोड़ का प्रावधान. नवा रायपुर में भारत भवन की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के लिए अलग से स्थान बनाया जाएगा. वीर नारायण सिंह स्मारक के लिए 5 करोड़ का प्रावधान.

12:59 PM

सबको आवास के लिए 457 करोड़, महिला सफाईकर्मियों का मानदेय बढ़ा
स्वच्छता दीदी का मानदेय अब 5000 हजार से बढ़ाकर 6000 किया गया. अमृत मिशन योजना के लिए 220 करोड़ का प्रवधान. सबके लिए आवास योजना के तहत 457 करोड़ का प्रावधान.

12:58 PM

मनरेगा के तहत इस साल 1603 करोड़ का प्रवधान
मनरेगा के तहत इस साल 1603 करोड़ का प्रवधान रखा गया है. जबकि 400 करोड़ महिला स्वसहायता समूहों के लिए रखा गया है.

12:56 PM

ट्रांस्जेंडर्स के लिए पुनर्वास केंद्र, मितान योजना के तहत 10 करोड़
शासकीय सेवाओं की घर पहुंच सेवा के लिए सीएम मितान योजना के तहत 10 करोड़ का प्रवधान. तृतीय लिंग (ट्रांस्जेंडर्स) के लिए 76 लाख की लागत से पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे.

12:56 PM

नवीन कौशल्या मातृत्व योजना के तहत 5000 रुपए, कुपोषण घटा
कुपोषण की दर 2018 में 26.3 प्रतिशत से घटकर 2019 में 23.3 प्रतिशत हो गया है. महिलाओं के पोषण में सुधार के लिए दूसरी बेटी पर नवीन कौशल्या मातृत्व योजना के तहत 5 हजार की मदद की जाएगी.

12:53 PM
12:52 PM

दुर्घटना में मृत्यु पर पत्रकारों को 5 लाख की सहायता
कोदो कुटकी रागी को वनोपज के तहत समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा. पत्रकारों को दुर्घटना में मृत्यु पर 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाएगा.

12:51 PM

शिल्पकारों के लिए विकास बोर्ड की स्थापना होगी. कोसा और वस्त्र उत्पादन में 50,000. हथकरघा से 60,000 परिवारों को रोजगार मिल रहा है. लाख पालन को भी कृषि का दर्जा. राजीव किसान न्याय योजना के तहत भूमिहीन कृषकों के लिए नवीन न्याय योजना शुरू की जाएगी.

12:49 PM

सौर सुजला योजना के लिए 530 करोड़. 5900 करोड़ अल्पकालिक कृषि ऋण देने का लक्ष्य. फसल बीमा योजना में 606 करोड़ का प्रावधान. पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए 130 करोड़. 495 करोड़ फल, फूल सब्जी के उत्पादको के अनुदान के लिए. गोधन न्याय योजना में 80 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. 71 हजार 300 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा चुका है. गौठान स्व सहायता समितियों के लिए 942 लाख की आय हुई है. गौठान के लिए 175 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. मछलीपालन योजनाओं में पीएम मत्स्य पालन के लिए  79 करोड़ का प्रवधान. मत्स्यपालन को कृषि का दर्जा, 171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान.

12:49 PM

बड़े नगरों का आधुनिकीकरण, सुशासन, सांस्कृतिक परम्पराओं का संरक्षण, किसानों को न्याय. 20 लाख 53 हजार किसानों से 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. राजीव किसान न्याय योजना के लिए 5307 करोड़ का प्रावधान. 14 विकास खंडों में चिराग योजना हेतु 150 करोड़ का प्रावधान. कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत 2500 करोड़ का प्रावधान, साढ़े 5 लाख किसानों को पम्प दिया जाएगा.

12:44 PM

राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 3 लाख 50 हजार करोड़ वृद्धि होना अनुमानित है. प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 5 हजार से घटकर 1 लाख 4 हजार 9 सौ 43 रुपये अनुमानित हैं. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 5.41 प्रतिशत की कमी अनुमानित है.

12:40 PM

राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 3 लाख 50 हजार करोड़ वृद्धि होना अनुमानित है. प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 5 हजार से घटकर 1 लाख 4 हजार 9 सौ 43 रुपए अनुमानित हैं. राष्ट्रीय स्तर पर 5.41 प्रतिशत की कमी अनुमानित है.

12:39 PM

देसी खाद्य दलहन, चावल, वनोपज , शहद , झाड़ू, टेराकोटा, बेलमेटल, जैसी सामग्री को एक ही छत के नीचे विपणन किया जाएगा. दूसरे राज्यो में छत्तीसगढ़िया 'C' मार्ट की स्थापना की जाएगी.

12:36 PM

गोबर को गोधन बनाने की दिशा में गोधन न्याय योजना लागू की गई है, जिसकी वजह से जैविक खेती और गौपालन को बढ़ावा मिल रहा है. इस योजना को भारत सरकार और अन्य राज्यों द्वारा भी सराहा गया है. प्रदेश के विकास के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी.

12:35 PM

कोरोना काल में 670 करोड़ स्वास्थ्य विभाग के लिए अतिरिक्त पूर्ति की गई. मार्च 2020 में ICU बिस्तर की क्षमता 53 से बढ़कर 406 हो गई है.

12:33 PM

सीएम बघेल ने कहा कि महामारी में आजीविका के साधनों की कमी रही. लेकिन संकट के दौर में मनरेगा में रोजगार देने और मजदूरी भुगतान का कीर्तिमान बना. 

12:13 PM

विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल का बजट भाषण शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछला वर्ष चुनौतियां से भरा रहा. इसके बावजूद भी राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए चुनौतियों को दरकिनार करते हुए काम किया.

12:02 PM

विपक्ष ने सरकार पर लगाया सोयाबीन की बड़ी की खरीदी में घोटाले का आरोप
नेता प्रतिपक्ष धरमपाल कौशिक ने बघेल सरकार पर सोयाबीन की बड़ी की खरीदी को लेकर 400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आपातकाल के बावजूद राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों से सोयाबीन की बड़ी की खरीदी की गई. यह कौन सा आपातकाल है? जिसमें टेंडर नहीं निकाले जा सकते, लेकिन प्राइवेट कंपनियों से 34 करोड़ रुपए की सोयाबीन की बड़ी की खरीदी की जा सकती है?

इस पर जवाब देते हुए मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि बीज विकास निगम से 105 रुपए 28 पैसे में बड़ी की खरीदी की गई. वहीं, इस पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमपाल कौशिक ने कहा कि बाजार में सोयाबीन की बड़ी 60 RS KG बिक रही है और सरकार 105 रुपए में 400 करोड़ की खरीदी कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने सोयाबीन बड़ी की खरीदी को लेकर भी जांच कराने की मांग की.

11:54 AM

बजट से पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन वे प्रदेश के विकास को रुकने नहीं देंगे-

 

11:31 AM

राशन खरीदी पर मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने दिया विपक्ष को जवाब
2020-21 में स्कूलों में वितरण के लिए सूखा राशन का वितरण करने के लिए राशन की खरीदी बिना निविदा के किए जाने के विपक्ष के आरोपों का मंत्री प्रेम साय टेकाम ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 13 मार्च 2020 से सूखा राशन का वितरण विषम परिस्थियों में किया जा रहा है. कोरोना परिस्थिति में केंद्र सरकार के सचिव के पत्र को आधार मानकर बिना टेंडर के खरीदा गया. 

11:25 AM

विपक्ष ने लगाया आदिवासी विभाग में कम्प्यूटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर खरीदी में गड़बड़ी का आरोप
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने कांकेर आदिवासी विभाग में कम्प्यूटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाया. इसके लिए विपक्ष के विधायकों ने सदन की कमेटी बनाकर जांच की मांग भी की. वहीं इस पर आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने जवाब देते हुए कहा कि अभी केवल निविदा आमंत्रित की गई है, इसमें भुगतान नहीं हुआ है. जब भुगतान ही नहीं हुआ तो भ्रष्टाचार की गुंजाइश ही नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर सदस्यों को इस पर आपत्ति है तो वे पूरे प्रकरण की जांच कराएंगे.

11:07 AM

 

 

10:50 AM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंच चुके हैं. विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. 

10:45 AM

चाइल्ड बजट
प्रदेश में बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लक्ष्य के साथ सीएम बघेल इस बार अलग से चाइल्ड बजट पेश करेंगे. बच्चों के विकास पर काम करने वाले 5 अलग-अलग विभागों की योजनाओं को शामिल कर यह बजट तैयार किया गया है. इस पर लगभग 12 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

10:35 AM

स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस
कोरोना महामारी को देखते हुए बघेल सरकार लगभग 700 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए रखेगी. बजट में 120 तरह के पैथालाजी टेस्ट मुफ्त में देने की योजना की भी शुरुआत की जा सकती है. इसके अलावा दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के लिए सवा सौ करोड़ रुपए रखे जा सकते हैं.

 

10:34 AM

शिक्षा के क्षेत्र में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
बघेल सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक अभियान चला रही है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि सरकार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश शिक्षा योजना के तहत 100 नए सरकारी अंग्रेजी स्कूल खोलने के ऐलान के साथ ही, 6 नए कॉलेज खोलने की घोषणा भी बजट में करेगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news