Damoh Lok Sabha Election: दमोह लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से दो पूर्व विधायक मैदान में थे. जहां बीजेपी के पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी ने बड़ी जीत हासिल की है.
Trending Photos
Damoh Lok Sabha Election Result: दमोह लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है और यह गढ़ बरकरार है. बीजेपी के पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी ने यहां बड़ी जीत हासिल किया है. यहां कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को हार का सामना करना पड़ा है.
4 लाख से जीता चुनाव
राहुल सिंह लोधी ने दमोह लोकसभा सीट से 4 लाख 6 हजार 426 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें इस सीट पर कुल 7 लाख 9 हजार 768 वोट मिले हैं. इस हिसाब से यह बीजेपी की बड़ी जीत है. बीजेपी ने लगातार इस सीट पर 9वीं जीत हासिल की है.
दमोह सीट पर 2019 का परिणाम
दमोह लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में बीजेपी के प्रहलाद पटेल ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 2 लाख 13 हजार 299 वोटों से हराया था. बीजेपी प्रत्याशी को 7 लाख 4 हजार 524 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 3 लाख 51 हजार 113 वोट मिले थे, इसी तरह बसपा प्रत्याशी को 45 हजार 848 वोट मिले थे. इसी तरह 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह को हराया था. इस चुनाव में प्रहलाद पटेल को 5,13,079 और महेंद्र प्रताप सिंह को 2,99,780 वोट मिले थे.
दोनों पूर्व विधायक
इस बार दोनों पार्टियों से दो पूर्व विधायक मैदान में हैं. ऐसे में जो भी जीतेगा वो इस बार दिल्ली जाएगा. खास बात यह है कि दोनों प्रत्याशी बीजेपी के राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस के तरवर सिंह 2018 में एक साथ विधानसभा सदस्य चुने गए थे, जबकि अब दोनों प्रत्याशी सांसद बनने के लिए एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दमोह लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की चार सीटें आती हैं, जिनमें चार सीटें दमोह जिले की दमोह, पथरिया, जबेरा और हटा शामिल हैं, इसके अलावा तीन सीटें सागर जिले की बंडा, देवरी और रहली शामिल हैं, जबकि छतरपुर जिले की एक सीट बड़ामलहरा शामिल है.