Hoshangabad Lok Sabha Chunav Result: होशंगाबाद में BJP ने कांग्रेस को दी कड़ी शिकस्त, 4 लाख से ज्यादा वोट से जीते दर्शन सिंह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2276840

Hoshangabad Lok Sabha Chunav Result: होशंगाबाद में BJP ने कांग्रेस को दी कड़ी शिकस्त, 4 लाख से ज्यादा वोट से जीते दर्शन सिंह

Hoshangabad Lok Sabha Chunav Result 2024: मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट पर BJP प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी ने बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को 431696 वोट से हराया है.

Hoshangabad Lok Sabha Chunav Result: होशंगाबाद में BJP ने कांग्रेस को दी कड़ी शिकस्त, 4 लाख से ज्यादा वोट से जीते दर्शन सिंह

Hoshangabad Lok Sabha Chunav Result 2024: मां नर्मदा नदी के किनारे बसी होशंगाबाद लोकसभा सीट पर BJP प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को करारी शिकस्त दी है. इस सीट पर BJP और कांग्रेस दोनों ने नए उम्मीदवार उतारे थे, जिस कारण यहां की फाइट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं.

  1. दोपहर 1.25 बजे तक 
    BJP- 539821 
    कांग्रेस-241532
    BJP प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी 298289 वोट से आगे

होशंगाबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024
होशंगाबाद लोकसभा चुनाव 2024 में BJP के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को हरा दिया है. BJP प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को 812147 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने 380451 वोट हासिल किए हैं. दर्शन सिंह चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को  431696 वोट से हराया है.

होशंगाबाद लोकसभा चुनाव 2024
होशंगाबाद लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक रहा. BJP और कांग्रेस दोनों ने ही नए-नए उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP ने दर्शन सिंह चौधरी को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया, जो किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं, कांग्रेस ने दिग्गज नेता संजय शर्मा पर अपना दांव खेला. संजय शर्मा तीन बार विधायक रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  Mandla Lok Sabha Chunav Result: मंडला में 1 लाख से ज्यादा वोट से जीते फग्गन सिंह कुलस्ते, 16 राउंड में हुई काउंटिंग

 

होशंगाबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019
2019 लोकसभा चुनाव में BJP ने इस सीट से  उदय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने शैलेंद्र दीवान चंद्रभान सिंह प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में BJP के उदय प्रताप सिंह को 8,77,927 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के शैलेंद्र दीवान चंद्रभान सिंह के खाते में 3,24,245 वोट आए थे.  BJP के उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के शैलेंद्र दीवान चंद्रभान सिंह को 5,53,682 वोटों से हराया था.

होशंगाबाद लोकसभा सीट
होशंगाबाद लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीट- नरसिंहपुर, तेंदुखेड़ा, गाड़रवारा, सिवनी मालवा, नर्मदापुरम, सुहागपुर, पिपरिया और उदयपुरा शामिल हैं. 2009 लोकसभा चुनाव से BJP प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह लगातार इस सीट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं. बता दें कि 2023 विधानसभा चुनाव में उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था. इस चुनाव में जीत के बाद उन्हें मध्य प्रदेश सरकार में शिक्षा एवं परिवहन मंत्री बनाया गया है. वहीं, 1989 से लगातार इस सीट पर BJP का ही कब्जा है.

ये भी पढ़ें-  Balaghat Lok Sabha Chunav Result: बालाघाट में भारती पारधी पर जनता ने जताया भरोसा, कांग्रेस को दी बड़ी पटखनी

Trending news