Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result Highlights: मालवा-निवाड़ में भाजपा का दबदबा, जानें सभी सीटों पर जीते प्रत्याशियों के नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2276987

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result Highlights: मालवा-निवाड़ में भाजपा का दबदबा, जानें सभी सीटों पर जीते प्रत्याशियों के नाम

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result Highlights: मालवा-निवाड़ की सभी लोकसभा सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. सभी अपडेट जानने के लिए पढ़िए ZEEMPCG का लाइव ब्लॉग.

 

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result Highlights: मालवा-निवाड़ में भाजपा का दबदबा, जानें सभी सीटों पर जीते प्रत्याशियों के नाम
LIVE Blog

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result Highlights:  मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के साथ-साथ मालवा-निवाड़ की 8 लोकसभा सीटों पर नतीजों आ चुके हैं. इन 8 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने कड़ी टक्कर देते हुए सभी जीत पर कब्जा जमा लिया है. मालवा-निमाड़ की सीटों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खंडवा और खरगोन शामिल हैं. 

04 June 2024
18:27 PM

Dewas Lok Sabha Chunav: BJP प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी जीते
BJP प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी को मिले 928941 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को 425225 वोट से हराया

 

17:10 PM

Indore Lok Sabha Chunav: बीजेपी ने दर्ज की जीत
इंदौर लोकसभा सीटे से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर दो लाख से अधिक मद नोटा को पड़े हैं.

 

16:40 PM

Ujjain Lok Sabha Chunav: कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को किया निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना के दौरान घटिया गुणवत्ता वाला भोजन वितरित करने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस देवलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल, कलेक्टर को मतगणना स्थल पर कर्मचारियों के लिए लाए गए भोजन में दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच करने पर पुष्टि हुई.

 

16:16 PM

Indore Lok Sabha Chunav: शंकर लालवानी की जीत
इंदौर में ईवीएम की मतगणना पूर्ण
भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी को 11 लाख 75 हजार 092 से जीते
नोटा ने भी बनाया नया रिकॉर्ड 02 लाख 10 हजार मत मिले

 

16:04 PM

Khargone Lok Sabha Chunav: मतगणना स्थल पर लगी आग
खरगोन के मतगणना स्थल पर लगे बंद जनरेटर में अचानक लगी आग
आग लगने से मचा हड़कंप
नगरपालिका के टैंकर और अग्निशमन यंत्रों से बुझाई आग
कोई बड़ा हादसा नहीं

 

16:00 PM

Dhar Lok Sabha Election Result: भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर आगे
 धार से भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर 1 लाख 80 हजार 137 मतों से आगे
सावित्री ठाकुर बोली यह जीत मोदी जी की गारंटी की जीत है
इस बार सावित्री ठाकुर का मूल फोकस शिक्षा स्वास्थ्य पर रहेगा

 

15:27 PM

Dhar Lok Sabha Chunav Result: सावित्री ठाकुर की जीत 
धार महूँ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सांवित्री ठाकुर जीती, कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल की हार

 

15:21 PM

Khandwa Lok Sabha Chunav Result: भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल जीते
खंडवा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल 2.5 लाख से अधिक वोटों से जीते, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी

 

15:15 PM

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result: रतलाम में बीजेपी को बढ़त
रतलाम लोकसभा सीट पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है. 

 

14:50 PM

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result: इंदौर में लालवानी बड़ी जीत की ओर
भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं. 
शंकर लालवानी को अभी तक 1 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं

 

14:30 PM

Lok Sabha Chunav Result Live: इंदौर में नोटा 2 लाख पार
इंदौर में नोटा 2 लाख पार

 

13:45 PM

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result: अनिल फ़िरोजिया आगे
भाजपा अनिल फ़िरोजिया को कुल वोट 341940
कांग्रेस से महेश परमार को 178690 वोट.
नोटा पर 3844 वोट

 

13:30 PM

Lok Sabha Election: उज्जैन आलोट लोकसभा सीट
भाजपा अनिल फ़िरोजिया को कुल वोट 401959
कांग्रेस से महेश परमार को 208040 वोट
भाजपा के अनिल फ़िरोजिया से 401959 लीड कर रहे है और 193919 वोट से आगे है.

 

13:01 PM

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav: उज्जैन आलोट लोकसभा सीट
भाजपा अनिल फ़िरोजिया को कुल वोट 195264
कांग्रेस से महेश परमार को 96217 वोट
भाजपा के अनिल फिरोजिया 195264 वोटों से आगे चल रहे हैं

 

12:45 PM

Indore Lok Sabha Chunav: बीजेपी 1 लाख से अधिक मतों से आगे
इंदौर से बीजेपी 1 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रही है. 
बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को मिले कुल 2 लाख 5 हजार 783 वोट मिले हैं. 

 

12:20 PM

Lok Sabha Election 2024: इंदौर बीजेपी प्रत्याशी का बयान
लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इसी के बीच इंदौर से लोकसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शंकर लालवानी ने बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में इंदौर से बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी और बीजेपी के जीत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अच्छी योजनाओं का नतीजा है.इंदौर की जनता ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की नीतियों का समर्थन किया है.

 

12:01 PM

Indore Lok Sabha Chunav: इंदौर में नोटा 1 लाख पार
BJP- 617911
Nota- 108408

 

11:44 AM

khargone Lok Sabha Chunav: भाजपा के गजेंद्र पटेल आगे
खरगोन में तीसरे राउंड में भाजपा के गजेंद्र पटेल 6 हजार 934 वोट से आगे

 

11:17 AM

Lok Sabha Election 2024:  इंदौर लोकसभा चुनाव अपडेट 
बीजेपी के शंकर लालवानी 4,32,640 वोट
नोटा को अभी तक मिले 72,094 वोट
देश की राजनीति मे इंदौर ने तोड़ा नोटा का पुराना रिकॉर्ड

 

11:10 AM

Indore Lok Sabha Chunav: नोटा के मामले में इंदौर नंबर वन
सफाई के बाद इंदौर ने नोटा का भी रिकार्ड बना लिया है. 
इंदौर में नोटा को 61 हजार से ज्यादा वोट मिल गए. 
नोटा का सबसे अधिक वोट का रिकार्ड बिहार की गोपालगंज सीट पर 51 हजार 660 वोट मिले थे.
दूसरे क्रम पर पश्चिम चंपारण में 45,609 वोट नोटा को मिले थे, लेकिन दोनो सीटों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंदौर लोक सभा सीट पर नोटा को 11 बजे तक 61 हजार से ज्यादा वोट मिले गए है.

 

11:05 AM

Ujjain Lok Sabha Chunav: अनिल फ़िरोजिया 5432 से आगे
अनिल फ़िरोजिया
13381
महेश परमार
7949
अनिल फ़िरोजिया 5432 से आगे

 

10:45 AM

Indore lok Sabha Chunav: इंदौर में नोटा को 51864 वोट
इंदौर में नोटा को 51864 वोट

10:18 AM

Lok Sabha Chunav Result: खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल आगे
बीजेपी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल 37053 वोट से आगे
ज्ञानेश्वर पाटिल भाजपा- 118403
नरेंद्र पटेल कांग्रेस- 81350

 

10:15 AM

Khargone Lok Sabha Chunav: गजेन्द्र सिंह पटेल आगे
खरगोन संसदीय सीट से भाजपा के गजेंद्र पटेल 45 हजार 4 वोट से आगे 
भाजपा- गजेन्द्र सिंह पटेल- 171839
कांग्रेस - पोरलाल खरते- 126835
सीपीआई - देवीसिंह नरगावे-2866
बसपा - शोभाराम डावर- 2362
निर्दलीय- नरसिंह सोलंकी - 1775
नोटा - 3937
भाजपा प्रत्याशी 45004 से आगे

10:09 AM

Indore Lok Sabha Chunav: इंदौर से भाजपा आगे
इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक कुल 93176 वोट मिले हैं.

10:00 AM

Lok Sabha Chunav Result: उज्जैन से अनिल फ़िरोजिया आगे
अनिल फ़िरोजिया
4513
महेश परमार
4170

 

09:45 AM

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result: उज्जैन आलोट लोकसभा सीट
भाजपा अनिल फ़िरोजिया को सुबह 09:40 तक कुल वोट 33915
कांग्रेस से महेश परमार को 17100 वोट
भाजपा के अनिल फिरोजिया 33915 वोटों से आगे चल रहे हैं

 

09:30 AM

ujjain Lok Sabha Chunav: उज्जैन से अनिल फिरोजिया आगे 
उज्जैन लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया कांग्रेस के महेश परमार से 5780 वोटों से आगे चल रहे हैं

09:05 AM

Lok Sabha Chunav Result: भाजपा आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 91 सीटों पर आगे चल रही है
कांग्रेस 33 सीट पर और AAP 6 सीटों पर आगे चल रही है
समाजवादी पार्टी ने भी 15 सीटों पर बढ़त बनाई है       

 

08:50 AM

Lok Sabha Chunav Result: प्रत्याशियों ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
उज्जैन में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने मतगणना से पहले लिया बाबा महाकालेश्वर का आशीर्वाद
4 जून को लोकसभा 2024 के लिए मतगणना का दिन है. अगले 5 वर्षों के लिए मतदाताओं का भविष्य मतपत्र और ईवीएम में कैद है 
मतगणना से पहले भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया और कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का लिया आशीर्वाद

 

08:33 AM

Ratlam Lok Sabha Chunav: रतलाम में भाजपा आगे
रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान अलीराजपुर से 6000 आगे

08:22 AM

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result Live: मालवा-निवाड़ की इन सीटों पर बीजेपी आगे
मालवा-निवाड़ में 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. 
इंदौर, देवास ,उज्जैन ,खरगोन ,मंदसौर ,खंडवा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

08:15 AM

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav: रुझान आने शुरू
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है और रुझान भी आने शुरू हो गए हैं.  
इंदौर सीट पर बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है.

 

08:02 AM

Lok Sabha Chunav Result: शुरू हुई मतगणना
देशभर में मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी

 

07:52 AM

Lok Sabha chunav Update: थ्री लेयर सुरक्षा
मध्य प्रदेश के मंदसौर में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं
ईवीएम को निकाल कर मतगणना कक्ष में ले जाया जाएगा
प्रशासन ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं 
थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो भीषण गर्मी के चलते मत गणना कर्मियों और अन्य लोगों के लिए जंबो कुलर्स की व्यवस्था की गई है

07:31 AM

Lok Sabha Elections 2024: 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग 
मतगणना से पहले इंदौर जिले में स्ट्रांग रूम खोला जा रहा है
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी

 

07:15 AM

Malwa-Nimar Lok Sabha Election Results Live Updates : 
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट कुछ ही देर में आने वाला है. इस दिन का मध्य प्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतेजार था. 
आज 4 जून को देश के साथ साथ मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के परिणाम सुबह 8 बजे से आने लगेंगे. 

 

07:02 AM

Ratlam Lok Sabha Chunav:
रतलाम में सुबह ही मतगणना केंद्र पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया
कर्मचारियों के आने का सिलसिला जारी है जिनकी मतगणना में ड्यूटी लगाई गई है 
थोड़ी देर में पार्टी के एजेंट भी पहुंचना शुरू होंगे 
रतलाम के साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज में मतगणना होना है 

06:42 AM

Ujjain Lok Sabha Chunav:
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी
मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में की जाएगी
पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी
सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी 
कुल 21 राउंड में होगी उज्जैन अलोट सीट की मतगणना

 

06:32 AM

Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result Live:
-लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से होगी शुरू
-मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई

 

06:08 AM

MP Malwa-Nimar Lok Sabha Chunav Result Live:

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
जिनमें मालवा-निमाड़ की 8 सीटें भी शामिल हैं. 

Trending news