Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.
Trending Photos
MP Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण की 7 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 109 अभ्यर्थियों ने 157 नामांकन जमा किए हैं, 8 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख है. सतना लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए हैं. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सीटों पर प्रचार की प्रक्रिया भी तेज होने वाली है. आखिरी दिन 56 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
बीजेपी-कांग्रेस पर सीधा मुकाबला
दूसरे चरण में जिन 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, उन सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला है. 2019 में बीजेपी को इन सभी सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि इस बार पार्टी ने कई सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका दिया है. 8 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख है, ऐसे में प्रत्याशियों की संख्या कम भी हो सकती है.
किस सीट पर कितने प्रत्याशी
ये भी पढ़ेंः Dhar Bhojshala: भोजशाला में हिंदू पक्ष को मिले अच्छे संकेत! आज सर्वे के 15वें दिन अदा की जाएगी नमाज
बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी
26 अप्रैल को होगा मतदान
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा, इन सभी 7 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है. खास बात यह है कि जल्द ही पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी बीजेपी की तरफ से इन सीटों पर प्रचार करेंगे, जबकि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी की सभाएं इन सीटों पर हो सकती हैं. 2019 में बीजेपी को इन सभी सीटों पर जीत मिली थी. वहीं प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होनी है, जिसमें 6 सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर प्रचार तेज हो गया है. पीएम मोदी भी 7 और 9 अप्रैल को सभाएं करेंगे, जबकि राहुल गांधी 8 अप्रैल को मंडला सीट पर सभा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः 2019 में छत्तीसगढ़ की जिस सीट पर BJP को मिली थी हार, PM मोदी वहीं से करेंगे प्रचार का आगाज