Lok Sabha Chunav: MP में सबसे पहले इस सीट का आएगा रिजल्ट, यहां करना होगा इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2269620

Lok Sabha Chunav: MP में सबसे पहले इस सीट का आएगा रिजल्ट, यहां करना होगा इंतजार

MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, एमपी में सबसे पहले कौन सी सीट और सबसे आखिरी में किस सीट पर रिजल्ट आएगा इसकी जानकारी भी सामने आ गई है. 

मध्य प्रदेश में मतगणना की तैयारियां शुरू

MP Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव चार चरणों में संपन्न हुआ है. वहीं चुनाव का आखिरी चरण बचा है. ऐसे में प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के तहत यह भी तय हो गया है कि प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से सबसे पहले किस सीट का रिजल्ट आएगा और सबसे आखिरी तक कहा इंतजार करना होगा. वहीं प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हर राउंड के हिसाब से रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

भिंड सीट पर सबसे पहले आएंगे नतीजे

मध्य प्रदेश में सबसे पहले भिंड लोकसभा सीट पर नतीजें आएंगे, क्योंकि भिंड सीट के तहत आने वाली सेवढ़ा विधानसभा सीट पर सबसे कम 11 राउंड की मतगणना होगी. बता दें कि भिंड लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिखा है. यहां बीजेपी ने सिटिंग सांसद संध्या राय को ही टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने विधायक फूल सिंह बरैया को उतारा था. वहीं कांग्रेस के बागी नेता देवाशीष जरारिया बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे. 

खजुराहो में होगा इंतजार 

खजुराहो लोकसभा सीट पर सबसे आखिर तक इंतजार करना होगा, क्योंकि खजुराहो लोकसभा सीट में आने वाली पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 24 राउंड की काउंटिंग होगी. ऐसे में यहां रिजल्ट का इंतजार करना होगा. खास बात यह है कि खजुराहो सीट पर बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष और सिटिंग सांसद वीडी शर्मा चुनाव मैदान में थे, जबकि इंडिया गठबंधन के तहत इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा था, लेकिन सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था, जिससे यहां विपक्ष की तरफ से कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं बचा था. इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान हुआ था. 

मतगणना की तैयारियां पूरी 

मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों के लिए होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं, निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए हैं, जहां चार जून के दिन ईवीएम मशीनों से वोटिंग की गिनती होगी. विधानसभा के हिसाब से मतगणना के लिए कम से कम 14 और अधिकतम 28 टेबल लगाई जाएंगी ताकि मतगणना में देरी न हो. इसके अलावा सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. 

मतगणना केंद्र पर सेंट्रल फोर्सेस और सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा रहेगी, खास बात यह है कि मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन खुद सभी केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार चार चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है. 

ये भी पढ़ेंः MP News: तालाब की सफाई में मिला भारी-भरकम बैग, खोलते ही लोग हुए हैरान

Trending news