Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बस्तर लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए उतर रहे हैं. इसे और इफेक्टिव बनाने के लिए बीजेपी ने पीएम के पहुंचने से ठीक पहले झीरम नक्सल हमले का मुद्दा उठा लिया है.
Trending Photos
PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में 'मिशन-11' को सफल करने के लिए आज यानि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. ये छत्तीसगढ़ की वो कमजोर सीट है, जिसपर 2019 में भाजपा को हार मिली थी. पीएम बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप को जीत दिलवाने के लिए सभा करेंगे. आज की सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा बार बस्तर जाने वाले पीएम का रिकॉर्ड बना लेंगे. इसी के साथ बीजेपी ने एक और कार्ड खेलने की कोशिश की है. पीएम के आने से ठीक पहले बीजेपी ने झीरम नक्सल हमले पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.
झीरम हमले पर कांग्रेस दोषी पर मेहरबान क्यों
बस्तर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के पहले झीरम नक्सल हमले पर सियासत गरमाती नजर आ रही है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस पर बड़ा सवाल दागा है. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी आखिर झीरम के दोषी पर मेहरबान क्यों है? चरणदास महंत ने हमले के बाद क्या कहा, क्या किया सब जानते हैं. राहुल गांधी जवाब दें 5 साल उनकी सरकार रही, लेकिन झीरम मामले में न्याय क्यों नहीं मिला?
मोदी की गारंटी हो रही पूरी
नितिन नबीन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तत्परता के साथ कार्यकर्ता के रूप में चुनाव की कमान संभाले हैं. छत्तीसगढ़ की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित है. पिछले चुनाव की सभा में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस बार भी बस्तर में जनता का वैसा ही साथ देखने को मिल रहा है. नितिन नबीन ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी में बस्तर के लिए जो घोषणाएं की थी वो पूरी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री के आगमन से बहुत लाभ होगा और जनता भी उत्साहित होगी.
पहले महादेव सट्टा ऐप पर दें जवाब
इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर भी निशाना साधते हुए नबीन ने कहा दीपक बैज को सवाल करना है तो वे बीजेपी मंडल अध्यक्ष से सवाल करें, जिन्होंने उन्हें हराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके नेता राहुल गांधी सवाल नहीं करते, फिर वो क्या करेंगे. वे बताएं कि कवासी लखमा को जिताना चाहते हैं कि नहीं. 13 अप्रैल को राहुल गांधी के होने वाले दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा सबसे पहले महादेव सट्टा ऐप पर उन्हें जवाब देना चाहिए. कांग्रेस ने जनता को ठगने का जो काम किया है उसपर जवाब दें.
कब हुआ था झीरम घाटी नक्सली हमला
बता दें कि 25 मार्च 2013 में बस्तर जिले के दर्भा इलाके में झीरम घाटी मे भयावह नक्सली हमला किया गया था, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, प्रतिपक्ष के पूर्व नेता महेन्द्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ला सहित 33 लोगों की हत्या की थी. कांग्रेस उस समय परिवर्तन यात्रा के लिए सुकमा से जगदलपुर लौट रही थी, जब नक्सलियों ने झीरमघाटी में हमला कर दिया. हमले के समय कोंटा विधायक कवासी लखमा भी मौजूद थे. वो बाद में जैसे तैसे जगदलपुर पहुंचे थे. जांच के बाद एनआईए ने 88 नक्सलियों को आरोपी बनाया था.