इस तरह 15 दिनों में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 100 रुपये की वृद्धि हो गई है. वहीं 19 किलोग्राम वाले कामर्शियल (व्यावसायिक) गैस सिलिंडर के दाम में दूसरी बार 36 रुपये की वृद्धि हुई है.
Trending Photos
भोपाल: भोपाल में बीते 15 दिन में एलपीजी सिलेंडर के दाम में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर (रसोई गैस) की कीमतों में मंगलवार को 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है. यह वृद्धि पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से हुई है. अब भोपाल में 14.2 किलोग्राम नान सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 700 रुपये हो गई है. इससे पहले 2 दिसंबर को भी पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडरों के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. नवंबर में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 600 रुपए थी.
JEE Main Exam Updates: 2021 में 4 बार आयोजित होगी परीक्षा, जानें डिटेल्स
इस तरह 15 दिनों में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 100 रुपये की वृद्धि हो गई है. वहीं 19 किलोग्राम वाले कामर्शियल (व्यावसायिक) गैस सिलिंडर के दाम में दूसरी बार 36 रुपये की वृद्धि हुई है. अब भोपाल में एक व्यावसायिक गैस सिलेंडर का दाम 1301.50 रुपये से बढ़कर 1337.50 रुपये हो गया है. इससे पहले 2 दिसंबर को कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 54.50 रुपये की वृद्धि की गई थी. बीते 15 दिनों में कामर्शियल सिलेंडर 90.50 रुपये महंगा हुआ है.
बुजुर्ग महिला के लिए पुलिस बनी देवदूत, महीनों से भटक रही थी अब मिला परिवार
बीते 15 दिन में गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतें
- 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपये हुआ महंगा.
-19 किलोग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलेंडर 90.50 रुपये महंगा हुआ.
भोपाल में गैस सिलेंडर की कीमतें
14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर (नॉन सब्सिडाइज्ड)
- 3 दिसंबर को रेट- 650 रुपए प्रति सिलेंडर
-15 दिसंबर से रेट- 700 रुपए प्रति सिलेंडर
-2 दिसंबर को थे रेट- 600 रुपये प्रति सिलेंडर
19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतें
-3 दिसंबर को रेट- 1301.50 रुपये प्रति सिलेंडर
-15 दिसंबर से रेट- 1337.50 रुपये प्रति सिलेंडर
-2 दिसंबर को थे रेट- 1247 रुपये प्रति सिलेंडर
छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें न्यू डेट
मई से बंद है सब्सिडी
भोपाल जिले के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अप्रैल माह तक गैस सब्सिडी मिली, लेकिन मई माह में सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर की कीमतें बराकर कर देने के बाद गैस सब्सिडी बंद हुई है. वह अभी भी बरकरार है. वर्तमान में गैस सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो चुका है, लेकिन सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में कब आएगी, यह न तो गैस एजेंसी संचालकों को मालूम है और न ही पेट्रोलियम कार्पोरेशन के अधिकारियों को.
WATCH LIVE TV