एसीएस सुलेमान ने कहा, 'कोरोन का राज्य में ग्राफ जिस तरीके से बढ़ा उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वायरस की शुरुआत फरवरी माह में कभी हो गई होगी. हम लोग शायद उसे टाइमली डिटेक्ट नहीं कर पाए. इसलिए बहुत ज्यादा केस हो गए.'
Trending Photos
इंदौर: मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ समय से एक्शन नहीं लिया गया. इस वजह से राज्य में इतने व्यापक स्तर पर वायरस का संक्रमण हुआ.
एसीएस सुलेमान ने कहा, 'कोरोन का राज्य में ग्राफ जिस तरीके से बढ़ा उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वायरस की शुरुआत फरवरी माह में कभी हो गई होगी. हम लोग शायद उसे टाइमली डिटेक्ट नहीं कर पाए. इसलिए बहुत ज्यादा केस हो गए.'
'कोरोना को टाइमली डिटेक्ट नहीं कर पाना राज्य को पड़ा गया भारी'
कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक लेने इंदौर पहुंचे अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि आगे मानसून में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. इसको लेकर हम टेस्टिंग कैपेसिटी और ट्रीटमेंट कैपेसिटी बढ़ाने पर लगातार काम कर रहे हैं. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को सावधानी रखनी होगी.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 8283, अब तक 358 की मौत
'कोरोना टेस्टिंग के लिए आने वाली है दुनिया की सबसे मॉडर्न मशीन'
उन्होंने कहा कि जनता को खुद अपना ध्यान रखना ही होगा. हम लोहे की दीवार खड़ी नहीं कर सकते. कोरोना से बचने के लिए सावधानी जरूरी है. स्वास्थ्य समीक्षा बैठक के दौरान एसीएस सुलेमान ने कहा कि इंदौर में वर्तमान में रोजाना 1400 टेस्ट किए जा रहे हैं. दुनिया की सबसे मॉडर्न टेस्टिंग मशीन जिसकी कीमत 150 करोड़ है वह इंदौर आने वाली है.
'इंदौर का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 15 जून तक बनकर होगा तैयार'
एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर के निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुआयना किया. लगभग 400 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के बनने के बाद इंदौर की स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर होगी.मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 15 जून तक इस अस्पताल के बनकर तैयारी होने की पूरी उम्मीद है.
WATCH LIVE TV