आज प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 8 लोगों की मौत भी हुई है. इससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 358 हो गई है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 194 केस आए हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8283 हो गई है. जबकि आज प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 8 लोगों की मौत भी हुई है. इससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 358 हो गई है.
MP: राजभवन हुआ कंटेनमेंट मुक्त, जांच में 385 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को इंदौर में 53, भोपाल में 44, उज्जैन में 18, बुरहानपुर में 2, खंडवा में 8, जबलपुर में 3, नीमच में 1, सागर में 8, खरगौन में 15, ग्वालियर में 9, रतलाम में 3, रीवा में 3, छतरपुर में 9, विदिशा में 2, बैतूल में 1, दमोह में 1, पन्ना में 3, सीधी में 3, छिंदवाड़ा में 4, नरसिंहपुर में 1, शहडोल में 1, टीकमगढ़ में 2 नए केस आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 161 लोग ठीक हुए हैं. जांच रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद इन सभी लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी के बचे हुए मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. राज्य में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 2922 है.
MP: 29 जून से आयोजित होंगी यूजी, पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं, जानें पूरी डिटेल्स
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या-
इंदौर 3539, भोपाल 1511, उज्जैन 688, बुरहानपुर 304, खंडवा 248, जबलपुर 241, नीमच 206, सागर 180, खरगौन 155, ग्वालियर 130, धार 123, देवास 95, मुरैना 93, मंदसौर 92, रायसेन 68, भिंड 56, बड़वानी 53, होशंगाबाद 37, रतलाम 37, रीवा 35, छतरपुर 29, विदिशा 29, बैतूल 27, दमोह 25, सतना 21, डिंडोरी 20, पन्ना 19, अनुपपुर 17, सीधी 17, छिंदवाड़ा 14, श्योपुर 14, आगर मालवा 13, झाबुआ 13, अशोकनगर 12, नरसिंहपुर 11, सिहोर 11, सिंगरौली 11, शहडोल 11, टीमकगढ़ 10, राजगढ़ 10, शिवपुरी 10, शाजापुर 9, दतिया 8, बालाघाट 7, उमरिया 7, मंडला 4, अलीराजपुर 3, गुना 3, हरदा 3, सिवनी 2 और कटनी में 1 कोरोना से संक्रमित मरीज है.
Watch Live TV-