नोट बांटते वायरल हुए वीडियो पर मंत्री की सफाई, कहा-पुराना है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh760516

नोट बांटते वायरल हुए वीडियो पर मंत्री की सफाई, कहा-पुराना है

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है. वहीं. इस वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस झूठी बातें फैला रही है.

नोट बांटते वायरल हुए वीडियो पर मंत्री की सफाई, कहा-पुराना है

भोपाल: शिवराज सरकार में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पैसे बांटने के वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सोशला मीडिया पर पैसे बांटने का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पुराना है. बिसाहूलाल का कहना है कि मंत्री बनने पर गांव में लोगों ने हमेशा की तरह कलश रखकर स्वागत किया था. जिस पर शगुन के तौर पर बच्चियों के कलश को 10 रुपए और 100 रुपए शगुन के तौर पर दिए गए थे. 

आ गया है Video, देख लीजिए शिवराज के मंत्री बिसाहू लाल सिंह को करारे नोट बांटते

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है. वहीं. इस वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस झूठी बातें फैला रही है. ऐसा करने से जनता वोट नहीं करेगी. जनता को सब पता है.

आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वे लोगों को 100 रुपये के नोट बांट रहे थे. जिस पर कांग्रेस ने कांग्रेस ने उन्हें 'बिकाऊलाल' की उपाधी देते हुए एक फोटो शेयर किया था और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. 

15 से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, आपके बच्चों के लिए कितने हैं Safe जान लीजिए नियम-कायदे

इसके अलावा उनके इस वीडियो पर कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने भी ट्वीट कर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि लगता है बिकाऊलाल को कुछ ज्यादा ही नोट मिले हैं. कभी 10, कभी 100, कभी 500, कुछ दिनों बाद बंदा 2000 के नोट बांटेगा. 

Watch Live TV-

Trending news