कोरोना संकट में पेपर न दे पाने वाले छात्रों के लिए 'विशेष परीक्षा', ऐसे करना होगा आवेदन
Advertisement

कोरोना संकट में पेपर न दे पाने वाले छात्रों के लिए 'विशेष परीक्षा', ऐसे करना होगा आवेदन

आदेश के मु्ताबिक जो छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उन्हें डिस्चार्ज या सिविल सर्जन का सर्टिफिकेट देना होगा. अधिक जानकारी छात्र संबंधित स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल की तरफ से छात्रों की पूरी मदद की जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: क्वॉरंटीन रहने की वजह से मध्य प्रदेश प्रदेश 12वीं की परीक्षा से वंचित छात्रों का 'विशेष परीक्षा' आयोजित की जाएगी. इस संबंध में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आदेश जारी किया है. 'विशेष परीक्षा' में शामिल होने के लिए छात्रों को 14 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. हालांकि आवेदन के लिए छात्रों को तहसीलदार या नायब तहसीलदार से क्वॉरंटीन का सर्टिफिकेट बनवाना होगा.

आदेश के मु्ताबिक जो छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उन्हें डिस्चार्ज या सिविल सर्जन का सर्टिफिकेट देना होगा. अधिक जानकारी छात्र संबंधित स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल की तरफ से छात्रों की पूरी मदद की जाएगी.

CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए 'विशेष परीक्षा' ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. एग्जाम डेट ऑनलाइन प्रक्रिया खत्म होने के बाद जारी की जाएगी.

Watch Live TV-

Trending news