प्रदेश में इस तारीख के बाद खुलेंगे स्कूल, 15 जून तक लॉकडाउन भी बढ़ेगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh688733

प्रदेश में इस तारीख के बाद खुलेंगे स्कूल, 15 जून तक लॉकडाउन भी बढ़ेगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय कुछ दिनों में लिया जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो राज्य में स्कूलों का नया सत्र 13 जून के बाद शुरू जाएगा.

फोटो साभार: Office Of Shivraj On twitter

भोपाल: मध्य प्रदेश में स्कूल 13 जून के बाद खुलेंगे. इस बात की जानकारी सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यान्ह भोजन राशि वितरण के दौरान स्कूली छात्रों से बातचीत में दी. उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय कुछ दिनों में लिया जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो राज्य में स्कूलों का नया सत्र 13 जून के बाद शुरू जाएगा.

खाद बिक्री फॉर्म्यूले में हुए बदलाव को कमलनाथ ने बताया किसान विरोधी, सरकार से की ये मांग

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आगे की रणनीतियों के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कोरोना वायरस संकट को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी. हम राज्य में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाने वाले हैं. लॉकडाउन 5.0 का ऐलान जल्द किया जाएगा.

Watch Live TV-

Trending news