MP में अनलॉक हुए कॉलेज-कोचिंग, पहले 10 दिन केवल प्रैक्टिकल, उसके बाद UG-PG की क्लास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh819447

MP में अनलॉक हुए कॉलेज-कोचिंग, पहले 10 दिन केवल प्रैक्टिकल, उसके बाद UG-PG की क्लास

उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार एक जनवरी से सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज खुल गए हैं. इसमें बीए से लेकर तकनीकी कॉलेज भी शामिल हैं. एक जनवरी से पहले प्रैक्टिकल और 10 जनवरी से नियमित क्लास शुरू की जाएंगी. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश में 1 जनवरी से कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान खुल गए. कोचिंग संस्थानों को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. कॉलेज हॉस्टल्स फिलहाल बंद ही रहेंगे. स्टूडेंट्स के कॉलेज आने को लेकर संस्थान की ओर से कोई दबाव नहीं डाला जा सकेगा. क्लास में आने या न आने का निर्णय छात्रों को स्वयं लेना है. पहले 10 दिन प्रैक्टिकल के लिए क्लास लगाई जाएंगी. 10 तारीख के बाद यूजी फाइनल ईयर और पीजी थर्ड सेमेस्टर की क्लासेज शुरू हो जाएंगी. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव को लगभग तैयार कर लिया गया है.

बंगाल में BJP की सरकार आएगी; बंगाली बेटा ही बनेगा CM, कृषि कानून से जमीन पर कब्जे की बात अफवाहः शेखावत  

एक जनवरी से 10 तक सिर्फ प्रैक्टिकल होंगे
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार एक जनवरी से सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज खुल गए हैं. इसमें बीए से लेकर तकनीकी कॉलेज भी शामिल हैं. एक जनवरी से पहले प्रैक्टिकल और 10 जनवरी से नियमित क्लास शुरू की जाएंगी. इसके बाद 20 जनवरी को सभी जिलों के आपदा प्रबंधन की बैठक होगी. उसके बाद कॉलेज को आगे नियमित और क्लास की संख्या बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा. इस में कोरोना की स्थिति को मुख्य रूप से ध्यान रखा जाएगा.

नए कृषि कानून से जमीन पर कब्जे की बात, अफवाहबाजी और सियासत: गजेंद्र सिंह शेखावत EXCLUSIVE

एक तिहाई उपस्थिति से कक्षाएं लगाई जाएंगी
गाइडलाइंस के मुताबिक संस्थानों और विद्यार्थियों की सहमति से ही कॉलेज खोले जाएंगे. प्रबंधन विद्यार्थियों को कॉलेज आने के लिए मजबूर नहीं करेंगे. विद्यार्थी अपनी मर्जी से ही काॅलेज आकर कक्षाओं में उपस्थित होंगे. इसलिए काॅलेज विद्यार्थियों की एक तिहाई उपस्थिति से कक्षाएं लगाई जा सकेंगी. प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में 15 नई ब्रांच में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया है. बैठक में उनकी स्कीम और सिलेबस को मंजूरी दे दी गई है. अब प्रदेश में इंजीनियरिंग की करीब 45 ब्रांच में विद्यार्थी प्रवेश लेने के बाद पढ़ाई कर पाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news