रविवार को मंदसौर के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता खलील शेख और असगर मेव के बीच मारपीट हुई थी, मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास पहुंचा तो 3 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
Trending Photos
मंदसौरः मंदसौर के कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई. मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्रवाई करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा के भतीजे सोमिल नाहटा और असगर मेव समेत कुल तीन नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
पुलिस में शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
रविवार को मंदसौर के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता खलील शेख और असगर मेव के बीच मारपीट हुई थी, मामले में कोतवाली थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. एक पक्ष के 8 लोग और दूसरे पक्ष के 6 लोगों पर मामला भी दर्ज हुआ था. मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास पहुंचा तो पार्टी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 3 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः मंदसौर: पार्टी कार्यालय में आपस में भिड़े कांग्रेसी, चले लात-घूंसे, पूर्व जिलाध्यक्ष घायल
यह था पूरा मामला
दरअसल, रविवार को कांग्रेस कार्यालय में किसी बात को लेकर पार्टी के दो गुट आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. वहीं, इस मारपीट में बीच-बचाव करने आए शहर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष खलील शेख और कांग्रेस नेता सोमिल को चोट लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक हंगामा उस दौरान हुआ, जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता बटुक शंकर जोशी नगर पालिका चुनाव के लिए दावेदारों से मिलने पर्यवेक्षक बनकर पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.
जहां कांग्रेस नेता खलील शेख ने खुद पर दर्ज हुए एक मामले में पर्यवेक्षक बटुक शंकर जोशी की उपस्थिति में ही पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा के लोगों पर मामला दर्ज करवाने के आरोप लगाए. वहीं, सोमिल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. सोमिल का कहना है कि उन्होंने बीच-बचाव कर सिर्फ झगड़ा रोकने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ेंः वेब सीरीज 'Tandav' पर मचा बवाल, दलित डेटिंग और भगवान शिव के सीन को लेकर है लोगों में आक्रोश
प्रदेश कांग्रेस की तरफ से की गई कार्रवाई पर मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने बताया कि रविवार को कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक के रुप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बटुक शंकर जोशी आए थे. जिन के समक्ष नगर पालिका चुनाव के लिए लोग अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. इस दौरान सामान्य रूप से बातचीत हो रही थी जिसे प्रेस्टीज प्वाइंट बनाकर खलील शेख के साथ मारपीट की गई. इस मामले में बटुक शंकर जोशी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देकर इस मामले में अनुशासनहीनता चलते सोमिल नाहटा और असगर मेव पर निष्कासन की कार्रवाई की गई.
बीजेपी ने चुटकी
वही इस मामले में बीजेपी नेता, कांग्रेस पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. मंदसौर बीजेपी के जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि कांग्रेसी प्रवृत्ति ही झगड़ालू है, वे कभी कांग्रेस कार्यालय में लड़ते हैं तो कभी देश में लोगों को लड़ा कर माहौल खराब करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यालय तो मंदिर के समान होता है और वहां इस तरह की हरकतें करना शर्मनाक है. कांग्रेस पूरी तरह से पतन की तरफ बढ़ चुकी है.
ये भी पढ़ेंः बैंड बाजा न बाराती, भारतीय संविधान, महापुरुषों की शपथ लेकर एक दूजे का हुआ जोड़ा
ये भी देखेंः आगरा के इस चाय वाले ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, VIDEO देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
WATCH LIVE TV