24 घंटे में रिकॉर्ड 12,248 नए संक्रमित, 66 मौतें, CM शिवराज ने किया ये नया ऐलान
Advertisement

24 घंटे में रिकॉर्ड 12,248 नए संक्रमित, 66 मौतें, CM शिवराज ने किया ये नया ऐलान

रविवार को 12,248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,08,080 हो गई है...

डिजाइन फोटो..

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 12,248 नए संक्रमित मिले हैं. इस दौरान कोरोना से 66 मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण की दर एक दिन में सबसे ज्यादा 22.83% हो गई है. यानी जांच में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिला है. इससे पहले एक अप्रैल को संक्रमण की दर सिर्फ 10.4% थी.

रविवार को 12,248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,08,080 हो गई है, जबकि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,557 हो गया है. आज 7,495 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 3,34,947 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

7 दिन में 373 मौतें
कोरोना कहर का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिनों में 373 मरीजों की मौत हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केस 68,576 हैं. 

एमपी के चार बड़े शहरों में आज मिले मरीज

  1. भोपाल में कोरोना कहर तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 1,679 नए केस मिले हैं और 3 की मौत हुई हैं
  2. इंदौर में आज सबसे ज्यादा 1,692 संक्रमित मिले. यहां 7 लोगों की जान भी गई हैं.
  3.  जबलपुर में आज 787  नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, जबकि 07 की मौत हुई है
  4. ग्वालियर में 1024 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 05 की मौत हुई है

दमोह में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू
तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया है. रविवार को दमोह में भी उप चुनाव होने के बाद 19 अप्रैल रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. 

सीएम शिवराज ने क्या कहा?
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो चुका है. अप्रैल के 17 दिनों में ही 1 लाख केस मिल चुके हैं. रविवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री संदेश के दौरान उन्होंने कहा, कोरोना का संकट विकट है. इसके इलाज में निजी अस्पतालों की भी अहम भूमिका है. यदि इस समय कोई प्राइवेट हॉस्पिटल चालू करना चाहता है, तो उसे सरकारी भवन व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना से बीमार होता सिस्टम! मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में फूटा कोरोना बम, कई अधिकारी आए चपेट में

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज का जनता के नाम संदेश- कोरोना के खिलाफ लड़ाई नहीं, ये युद्ध है; जानिए भाषण की अहम बातें

 

WATCH LIVE TV

Trending news