मध्य प्रदेश जिला जज प्री परीक्षा 2020 की नई तारीखें घोषित, जानिए कब होगा एग्जाम
Advertisement

मध्य प्रदेश जिला जज प्री परीक्षा 2020 की नई तारीखें घोषित, जानिए कब होगा एग्जाम

हाई कोर्ट ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक आइसोलेशन के साथ एसडी-50 मॉडल के लिए जिन कैंडिडेट्स ने शुल्क नहीं दिया है वे तुरंत अपना शुल्क जमा करें. उन्हें 18 प्रतिशत जीएसटी जोड़कर 277 रुपए चुकाना है. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपालः मध्य प्रदेश जिला जज भर्ती प्री परीक्षा 2020 की नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं. पहले यह परीक्षा 23 सितंबर 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द करना पड़ा था. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अब परीक्षा की नई तारीखों का एलान कर दिया है. नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है, जिसके मुताबिक जिला जज भर्ती की प्री परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित होगी.

''ज्योतिरादित्य सिंधिया कौन हैं मैं नहीं जानता'', पत्रकारों के सवाल पर ऐसा क्यों बोल गए ''महाराज"

हाई कोर्ट ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक आइसोलेशन के साथ एसडी-50 मॉडल के लिए जिन कैंडिडेट्स ने शुल्क नहीं दिया है वे तुरंत अपना शुल्क जमा करें. उन्हें 18 प्रतिशत जीएसटी जोड़कर 277 रुपए चुकाना है. अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा. 

किसानों के काम की खबर: गेहूं, चना, सरसों और मसूर की MSP  तय, इस दिन से शुरू होगी खरीद

अभ्यार्थी यह शुल्क 5 फरवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन जमा कर सकते है. जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे, जिसे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ अपना एक पहचान पत्र भी साथ लाना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news