Covid-19 वैक्सीन लगवाने के अगले दिन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सांसद, विधायक से भी मिले थे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh830019

Covid-19 वैक्सीन लगवाने के अगले दिन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सांसद, विधायक से भी मिले थे

शनिवार को देवास जिला अस्पताल में सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगा. लिस्ट में डॉ. योगेश वालिंबे का भी नाम था. सुबह 11 बजे उन्होंने जिला अस्पताल में करीब 15 मिनट तक लाइन में खड़े होकर तीसरे नंबर पर वैक्सीन लगवाई. 

कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेते डॉ. योगेश वालिंबे.

देवास: देवास के नामचीन डॉक्टर योगेश वालिंबे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही कोविड वैक्सीन लगवाई थी. वह पहले से बीमार चल रहे थे, टीका लगवाने के बाद शनिवार रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक डॉ. वालिंबे का कोरोना टेस्ट हुआ और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. डॉक्टर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. 

शिवराज सरकार को अस्थिर बता कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी लिख की दखल देने की मांग

डॉ. देवास सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों से मिले थे 
शनिवार को देवास जिला अस्पताल में सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगा. लिस्ट में डॉ. योगेश वालिंबे का भी नाम था. सुबह 11 बजे उन्होंने जिला अस्पताल में करीब 15 मिनट तक लाइन में खड़े होकर तीसरे नंबर पर वैक्सीन लगवाई. यहां वह आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में भी रहे. इससे पहले डॉ. वालिंबे देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पंवार, कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिले थे. 

जिस-जिस से मांगी मदद, उन सभी ने लूटी अस्मत, नाबालिग से दुष्कर्म के 6 आरोपी गिरफ्तार

डॉ. के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद देवास प्रशासन सक्रिय
उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद देवास प्रशासन सक्रिय हो गया है और डॉ. वालिंबे के कॉन्टैक्ट में आए लोगों को ट्रेस करने में लगा है. देवास सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि डॉ. वालिंबे की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है. हमने उनसे संपर्क में लोगों की लिस्ट मांगी है. हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश वालिंबे (60) इंदौर रोड अग्रोहा नगर में रहते हैं. यहीं उनका प्राइवेट क्लीनिक है. वह अपनी क्लिनिक में रेगुलर प्रैक्टिस करते हैं.

कोवैक्सीन से हुआ कोई साइड इफेक्ट तो कंपनी देगी मुआवजा, लिखित में किया वादा

डॉ. वालिंबे के केस में कोरोना वैक्सीन पर संदेह नहीं जता सकते
य​दि आपके मन में यह सवाल उठ रहा हो कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी डॉक्टर योगेश वालिंबे कैसे पॉजिटिव हो गए? तो हम बता दें कि इस केस में कोरोना वैक्सीन पर संदेश नहीं जताया जा सकता. क्योंकि वैक्सीन लगने के तुरंत बाद उसका असर नहीं शुरू होता. कोरोना वैक्सीन की दो डोज निर्धारित है. किसी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की पहली डोज देने के 28 दिन के बाद दूसरी डोज दी जाती है. इसके 14 दिन बाद उसके शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी (Antibody) बननी शुरू होती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news