उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यक्रताओं का धरना स्वप्रेरित था. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मैने उनसे कह दिया है कि अब धरने की जरूरत नहीं है. जब मैं संगठन और सीएम के फैसले का स्वागत कर रहा हूं तो उन्हें (कार्यकर्ताओं) भी इससे आहत होने की जरूरत नहीं है.
- मनीष पुरोहीत/मंदसौर: मंत्री मंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया शिवराज सरकार से नाराज दिखें. वहीं, मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन भी किया था. इसी मामले में सिसोदिया ने आज बयान भी दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यक्रताओं का धरना स्वप्रेरित था. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मैने उनसे कह दिया है कि अब धरने की जरूरत नहीं है. जब मैं संगठन और सीएम के फैसले का स्वागत कर रहा हूं तो उन्हें (कार्यकर्ताओं) भी इससे आहत होने की जरूरत नहीं है.
- इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र से ओमप्रकाश सकलेचा, वरिष्ठ विधायक जगदीश देवड़ा और एक ऐसे शख्स (हरदीप सिंह डंग) को मंत्री बनाया है जिसे अभी सुवासरा से चुनाव मैदान में उतरना है. वे मंत्री की हैसियत से विधायक का चुनाव लडेंगे.
- मध्य प्रदेश की सियासत में अब दो-दो टाइगर! सिंधिया भी बोले- ''टाइगर अभी जिंदा है''
- इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार से कई मांग भी की. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष का विधायक होने के नाते मैं सरकार से मांग करता हूं कि जिन किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ है, कम-कम से उनका 13 प्रतिशत की दर का ब्याज ही माफ किया जाए. इसके अलावा उन्होंने सरकार से बिजली बिल को लेकर व्यापारियों की सहायता करने की मांग की.
- Watch Live TV-