भोपाल: पुलिस ने पकड़ा तो हंसकर चोर बोला- शौक के लिए करता हूं चोरी
Advertisement

भोपाल: पुलिस ने पकड़ा तो हंसकर चोर बोला- शौक के लिए करता हूं चोरी

हबीबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चोर का नाम बबलू उर्फ प्रकाश (50) है. वह 2009 से ही चोरी कर रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मीडिया से चोर ने बोला कि जैसे तुम्हें कैमरा चलाने का शौक है, वैसे मुझे चोरी करने का शौक है.

पुलिस के शिकंजे में शातिर चोर बबलू

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है, जो शौक के लिए चोरी करता है. वह जिस घर में घुसता है और वहां जो सामान हाथ लगता है चुरा ले जाता है. चाहे वह नकली सोने के जेवर हों या फिर पंखा. अब तक वह राजधानी भोपाल में 30 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. 

GOOD MORNING: शिवराज पोहरी को देंगे 278 करोड़ की सौगात, CG में डॉक्टरों की मनमानी से सरकार पर उठे सवाल

हबीबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चोर का नाम बबलू उर्फ प्रकाश (50) है. वह 2009 से ही चोरी कर रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मीडिया से चोर ने बोला कि जैसे तुम्हें कैमरा चलाने का शौक है, वैसे मुझे चोरी करने का शौक है. 

हबीबगंज के एक मकान में चोरी करने का वाकया शेयर करते समय चोर ने हंसते हुए कहा कि एक मकान गरीब का था. वहां पर जेवर और राशनकार्ड भी नहीं थे. इसलिए वहां जो भी मिला, वही चुरा लिया. 

महाराष्ट्र सरकार और कंगना विवाद में उमा भारती की एंट्री, बोलीं- उद्धव ने ठाकरे परिवार की गरिमा को गिराया 

हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी टीटी नगर का रहने वाला है. चोरी के आरोप में इसके साथ रहने वाले राजेश भील उर्फ पप्पू (20) को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सभी ने हबीबगंज थाने में 5 चोरी की वारदाते की हैं. इनके पास से चोरी की गई सोने-चांदी के जेवर, पंखा, गीजर और गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया है. कुल समान की कीमत 4 लाख 30 हजार बताई जा रही है.

Watch Live TV-

Trending news