बीजेपी पर व्यंग करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मैं अपने जमीर, सिद्धांत, स्वाभिमान और मतदाताओं के जनमत को नहीं बेच दूंगा, तब तक चैन की नीद नहीं लूंगा. मै खा लूंगा अभी और खिलाऊंगा भी, क्योंकि घर पर आती लक्ष्मी जी को मैं कैसे मना कर सकता हूं.
Trending Photos
भोपाल: देश भर में आज नाग पंचमी के मौके पर जहां लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं कांग्रेसी 'नागनाथ' और 'सांप नाथ' का जिक्र करके बीजेपी और सिंधिया को कोस रहे हैं. इस बात का अंदाजा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्वीट से लगाया जा सकता है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है.
बीजेपी पर व्यंग करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मैं अपने जमीर, सिद्धांत, स्वाभिमान और मतदाताओं के जनमत को नहीं बेच दूंगा, तब तक चैन की नीद नहीं लूंगा. मै खा लूंगा अभी और खिलाऊंगा भी, क्योंकि घर पर आती लक्ष्मी जी को मैं कैसे मना कर सकता हूं. वहीं, दिग्विजय सिंह के इस ट्ववीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इनके जहर से बचाना लोगों, सांप भी इनसे उधार लेते हैं.
मैं विधि द्वारा स्थापित की शपथ लेता हूँ कि जब तक में अपने जमींर को सिद्धांत को स्वाभिमान को मतदाताओ के जन मत को नही बेच दूँगा तब तक चैन कि नींद नही लूँगा में खाऊँगा भी और खिलाऊँगा भी क्यों कि घर द्वार आती लक्ष्मी जी को में कैसे मना कर सकता हुँ
हॉट लाइन
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020
गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की आदत हो गई है इधर-उधर की बात करने की. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कोई इनका एक भी ट्वीट बता दें, जिसमें समाजिक हित की बात हो, जब भी उगलते हैं, आग ही उगलते हैं. गृह मंत्री के इस ट्वीट को हवा देते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने रीट्वीट किया और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया की फोटो लगाकर सभी को नाग पंचमी की शुभकामनाएं दी.
इनके लफ्जों के जहर से बचना लोगों, सांप भी इनसे उधार लेते हैं
कुछ लोगों की आदत हो गई है..इनके एक शब्द, एक ट्वीट, कोई बता दे जिसमें समाजहित की बात हो..जब भी उगलते हैं आग ही उगलते हैं। इसीलिए पहले पार्टी से, फिर जनता से दरकिनार हुए और अब ट्विटर भी दरकिनार कर रहा है। https://t.co/lPgsiGxmm2— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 25, 2020
वहीं, अरुण यादव के इस ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने अपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सिंधिया को लेकर किए गए ऐसे ट्वीट पर अरुण यादव को माफी मांगना चाहिए. विश्वास सांरग ने कहा कि अरुण यादव का यह ट्वीट कांग्रेस की संस्कृति को बताता है. सिंधिया का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी कर्ज माफी और बेरोजगारो को भत्ता नहीं मिलने पर छोड़ा था.
WATCH LIVE TV