MP: सिंधिया को 'नागनाथ' बताने पर गरमाई सियासत, विश्वास सांरग ने जताई आपत्ति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh717547

MP: सिंधिया को 'नागनाथ' बताने पर गरमाई सियासत, विश्वास सांरग ने जताई आपत्ति

बीजेपी पर व्यंग करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मैं अपने जमीर, सिद्धांत, स्वाभिमान और मतदाताओं के जनमत को नहीं बेच दूंगा, तब तक चैन की नीद नहीं लूंगा. मै खा लूंगा अभी और खिलाऊंगा भी, क्योंकि घर पर आती लक्ष्मी जी को मैं कैसे मना कर सकता हूं. 

कांग्रेस नेता अरुण यादव, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया.

भोपाल: देश भर में आज नाग पंचमी के मौके पर जहां लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं कांग्रेसी 'नागनाथ' और 'सांप नाथ' का जिक्र करके बीजेपी और सिंधिया को कोस रहे हैं. इस बात का अंदाजा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्वीट से लगाया जा सकता है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. 

बीजेपी पर व्यंग करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मैं अपने जमीर, सिद्धांत, स्वाभिमान और मतदाताओं के जनमत को नहीं बेच दूंगा, तब तक चैन की नीद नहीं लूंगा. मै खा लूंगा अभी और खिलाऊंगा भी, क्योंकि घर पर आती लक्ष्मी जी को मैं कैसे मना कर सकता हूं. वहीं, दिग्विजय सिंह के इस ट्ववीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इनके जहर से बचाना लोगों, सांप भी इनसे उधार लेते हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की आदत हो गई है इधर-उधर की बात करने की. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कोई इनका एक भी ट्वीट बता दें, जिसमें समाजिक हित की बात हो, जब भी उगलते हैं, आग ही उगलते हैं. गृह मंत्री के इस ट्वीट को हवा देते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने रीट्वीट किया और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया की फोटो लगाकर सभी को नाग पंचमी की शुभकामनाएं दी.

वहीं, अरुण यादव के इस ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने अपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सिंधिया को लेकर किए गए ऐसे ट्वीट पर अरुण यादव को माफी मांगना चाहिए. विश्वास सांरग ने कहा कि अरुण यादव का यह ट्वीट कांग्रेस की संस्कृति को बताता है. सिंधिया का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी कर्ज माफी और बेरोजगारो को भत्ता नहीं मिलने पर छोड़ा था. 

WATCH LIVE TV

Trending news