MP: हेलीपैड में पानी भरने से CM शिवराज ने रद्द किया सागर दौरा, जनता से कहा- जल्द आऊंगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh696212

MP: हेलीपैड में पानी भरने से CM शिवराज ने रद्द किया सागर दौरा, जनता से कहा- जल्द आऊंगा

सागर दौरा रद्द होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुरखी की जनता से भावुक अपील भी की. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण आज आपके क्षेत्र में नहीं आ पा रहा हूं.

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सागर जिले का दौरा रद्द कर दिया है. सीएम ने यह फैसला खराब मौसम और जय सिंह नगर के हेलीपैड पर पानी जमा होने की वजह से लिया है. शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को आज जिले की सुरखी विधानसभा में एक जनसंपर्क अभियान में शामिल होना था.

शहर काजी के जनाजे में शामिल हुए 200 लोग, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो न करने पर बेटों पर मामला दर्ज  

सागर दौरा रद्द होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुरखी की जनता से भावुक अपील भी की. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण आज आपके क्षेत्र में नहीं आ पा रहा हूं. लेकिन स्थितियां सामान्य होने पर जल्द आऊंगा. हालांकि सीएम सागर जिले में अपना दौरा कब करेंगे इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

Watch Live TV-

Trending news